सफेद दाग एक ऐसी समस्या है जो लोगों के चेहरे की खूबसूरती छीन लेती है I लेकिन इस बीमारी का इलाज काफी हद तक पॉसिबल है। सफेद दाग कैल्शियम की कमी के कारण भी होते है I कई सारे लोगों को सफेद दाग धूप की वजह से होते हैं और कई सारे लोगों को यह आते जाते रहते हैं I
मेकअप प्रॉडक्ट लिस्ट
पोंड्स फेस वॉश के फायदे
पोंड्स फेस वॉश में विटामिन बी जैसे न्यूट्रिएंट्स भी मौजूद है जो स्किन फेयर करने के लिए बहुत ही जरूरी होती है। ज्यादा ऑयली स्किन में अफेक्ट करता है ड्राई स्किन के लिए अफेक्टिव नहीं होता। ऑइली स्किन वाले इस फेस वॉश को ज्यादा यूज करते हैं क्योंकि ऑइली स्किन में ज्यादा डस्ट और पॉल्यूशन होते हैं और यह फेस वाश डर्ट्स एंड पॉल्यूशन को जड़ से मिटाती है।
हॉर्लिक्स पीने के फायदे
8 आसान उपाय हमेशा जवान दिखने के लिए क्या खाना और क्या करना चाहिए
आज के दौर में पॉल्यूशन इतना ज्यादा बढ चुका है की लोग इसकी वजह से हैल्थ और स्किन दोनो से अपने एज से बड़े लगते है इसलिए आज के इस मॉडर्न युग में स्किन और हेल्थ दोनों की केयर करना बहुत ज्यादा जरूरी है। इन दोनों की केयर करने के बाद ही हमारी पर्सनैलिटी खुलकर सामने आ पाएगी जिससे हम यंग और और एनर्जेटिक लगेंगे तो हमारा कॉन्फिडेंट लेवल बढ़ पाएगा
रूखे बालों के लिए 8 सबसे अच्छे हर्बल शैम्पू जिन्हे एक बार ट्राई करना चाहिए
यर फॉल एक बहुत ही नार्मल प्रोब्लम है जो मैक्सिमम 70% लोगों के साथ होती ही है । विंटर सीजन भी आ गया है अब तो और ज्यादा हेयर ड्राई होंगे और ड्राई हेयर बहुत ज्यादा टूटते और झड़ते हैं । ऐसे में हमेशा हमें अपने शैम्पू पर गौर करना चाहिए क्योंकि कई बार शैंपू की वजह से भी हेयर फॉल होते हैं जिनके हेयर फॉल होते है उन्हे अच्छी तरह जांच पड़ताल के बाद ही शैम्पू लेना चाहिए ।
ब्यूटी टिप्स फॉर ग्लोइंग स्किन
पसीने की बदबू तुरंत दूर कर देंगे ये घरेलू उपाय
पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय
हर महिला चाहती है की उसकी त्वचा ऐसी हो जिसपर किसी तरह के दाग धब्बे न हो। लेकिन आजकल की बिजी लाइफस्टाइल से अपनी त्वचा का ठीक तरह से ख्याल रखना बहुत मुश्किल हो जाती है। बॉडी में जरूरी पोषक तत्वों की कमी और सूरज की हानिकारक यूवीए और यूवीबी किरणों के संपर्क में आने से हमारी त्वचा पर कई तरह की प्रोब्लेम्स हो सकती हैं।