घर पर ही बनाएं फैब्रिक सॉफ्टनर जो करे कपड़ों की बदबू दूर
कपड़े धोने के लिए डिटर्जेंट का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आजकल कपड़ों की लाइफ को बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के सॉफ्ट वाशिंग पाउडर या फिर लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल किया जाने लगा है। क्योंकि हार्ड डिटर्जेंट से कपडे खराब हो सकते है।
ऐसे में नए कपड़ों की एक्स्ट्रा केयर करना बहुत जरूरी हो होता है। कपड़ों को सिर्फ डिटर्जेंट पाउडर से धोना काफी नहीं होता है इसलिए ज्यादातर लोग कपड़ों को धोने के बाद फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करते हैं। फैब्रिक सॉफ्टनर न केवल कपड़ों को सॉफ्ट बनाते हैं बल्कि इसी के साथ ही कपड़ो को खुशबूदार भी बनाते हैं।
लेकिन ज़्यदातर लोग सोचते हैं कि बाजार के केमिकल वाले फैब्रिक सॉफ्टनर कपड़ों को खराब कर सकते हैं, तो अगर आप ऐसा सोचते है तो बाहर का फैब्रिक सॉफ्टनर इस्तेमाल करने के बजाय घर पर ही नेचुरल सॉफ्टनर बना सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएँगे। और ये भी बताएँगे की कपड़ों की बदबू दूर करने के लिए घर पर ही बनाएं फैब्रिक सॉफ्टनर।
यह भी पढ़ें : घर की सीढ़ियों को चमकाने का आसान तरीका
Table of Contents
सिरके से फैब्रिक सॉफ्टनर बनाना
सिरके का इस्तेमाल करके एक नेचुरल फैब्रिक सॉफ्टनर तैयार किया जा सकता हैं। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा चीज़ो की भी जरुरत नहीं होती। इस नेचुरल फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल सीधे मशीन में डालकर किया जा सकता हैं।
सामग्री
- 2 -3 चम्मच- सिरका
- 2 – 3 चम्मच- इत्र
- आधा कप- डिटर्जेंट पाउडर
- 1 कप- पानी और 1 स्प्रे बोतल
बनाने का तरीका
- सिरके का फैब्रिक सॉफ्टनर बनाने के लिए सीधे स्प्रे बोतल में सिरका और पानी डालकर अच्छी तरह मिलाना है।
- इसके बाद इसमें और चीज़े जैसे इत्र, डिटर्जेंट पाउडर डालना है फिर स्प्रे बोतल को बंद कर दे और इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें।
- अब इस फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल आप कपड़ो की बदबू को दूर करने के लिए कर सकते है।
- इस होममेड फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करने से पहले आप एक बार कपड़े पर पैच टेस्ट जरूर करके देख लें।
बता दें कि सिरका से कपडे नरम होते है और इत्र कपड़ों से बदबू हटाने का काम करता है।
नमक और बेकिंग सोडा से फैब्रिक सॉफ्टनर बनाना
अगर आप लिक्विड सॉफ्टनर इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, तो आप एप्सम साल्ट और बेकिंग सोडा की सहायता से सूखा फैब्रिक सॉफ्टनर बना सकती हैं। इस फैब्रिक सॉफ्टनर इस्तेमाल आप सीधे वॉशिंग मशीन में डालकर भी कर सकती हैं। अगर आपको एप्सम साल्ट आसानी से नहीं मिल रहा है, तो आप चुटकी भर मोटे समुद्री नमक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
सामग्री
- एप्सम साल्ट या समुँद्री नमक
- 1 /2 – 1 कप- मीठा सोडा
- 1 – 2 कप- हर्बल वाशिंग पाउडर
- 5-6 बूंंदे- तेल
- 1 खाली बोतल
यह भी पढ़ें : बच्चों के दिमाग को तेज करने के लिए क़्या खिलाना चाहिए
बनाने का तरीका
- एक खाली कंटेनर या फिर खाली डिब्बे में एप्सम साल्ट और बेकिंग सोडा डालें और एक साथ मिला लें।
- अब इसमें वाशिंग हर्बल पाउडर डाल कर और मिलाकर डिब्बे को बंद करके रख दें।
- इसका इस्तेमाल करने के लिए आप इस मिश्रण के दो से तीन बड़े चम्मच सीधे वॉशर में डाल कर कपड़ों को साफ कर सकते है।
कंडीशनर से नेचुरल फैब्रिक सॉफ्टनर बनाना
अगर कपड़ों से धोने के बाद भी बदबू नहीं जाती, तो इसके लिए आप कंडीशनर से बना नेचुरल फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बनाना बेहद ही आसान होता है। इसके लिए आपको चाहिए –
सामग्री
- 1 बोतल- कंडीशनर
- 2 चम्मच- मीठा सोडा
- 3 चम्मच – सिरका
- 3 चम्मच- डिटर्जेंट पाउडर
- आधा कप- पानी
- 1 बोतल
अधिक जानकारी के लिए : कपड़ों की बदबू दूर करने के लिए घर पर ही बनाएं फैब्रिक सॉफ्टनर
बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक कटोरी में पानी और बेकिंग सोडा डालें और इसे अच्छी तरह से मिला लें।
- फिर इसमें दूसरी सभी चीज़ो जैसे डिटर्जेंट, सिरका और कंडीशनर भी डाल दें।
- आपका फैब्रिक सॉफ्टनर तैयार हो गया है। इस फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल आप कपड़ों को साफ करते समय कर सकती हैं।
इस आर्टिकल में हमने आपको घरेलू तरीके से फैब्रिक सॉफ्टनर बनाना सिखाया है जिससे आप बहुत ही आसान तरीके से घर पर ही फैब्रिक सॉफ्टनर बना सकती है। अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे दुसरो तक जरूर शेयर करे।