Table of Contents
जीभ के छालों का घरेलू उपचार
आज के इस आर्टिकल के अंदर हम आपको आपके जीभ के छालों के बारे में कुछ ऐसे घरेलू उपचार बताएंगे, जिस से वह छाले बहुत ही जल्दी ठीक हो जाएंगे, जीभ के छालों बहुत ज्यादा दर्द देते हैं और हमारे शरीर को भी बहुत दर्द पहुंचाते हैं, जीभ के छालों के कारण हमें खाने पीने में भी बहुत समस्या आती है।
और छालों के कारण हम तीखा तो बिल्कुल भी नहीं खा सकते और यदि आप भी इस दर्द का सामना कर रहे हैं, तो आप आसानी से बस कुछ घरेलू उपचार से अपने छालों के दर्द को दूर कर सकते हैं। हम आपको ये भी बताएंगे कि आप घर बैठे जीभ के छाले का इलाज कैसे कर सकते हैं।
जो घरेलू उपचार हम आपको बता रहें हैं इन उपचारों के अंदर आपको किसी भी प्रकार के डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं है, आप खुद घर बैठे अपने छालो के दर्द को दूर कर सकते हैं और उनके दर्द को मिटा सकते हैं।
तो आप इस आर्टिकल को आख़िर तक पढ़ें और यदि आपके परिवार में भी कोई इस दर्द का सामना कर रहा है तो यह आर्टिकल को उनके साथ जरूर साझा करें।।
जीभ के छाले क्या होते हैं?
जीभ के छाले कुछ हद मुँह के छालों की तरह ही होते हैं, लेकिन अक्सर जीभ के छाले खुले हुए घाव होते हैं जो जीभ की सतह कट जाने पर होते हैं। अक्सर मुँह में कई जगहों पर इस प्रकार के घाव हो सकते हैं।
आमतौर पर जीभ के छाले पर जीभ के नीचे या किनारों पर विकसित होते हैं। मुँह के छालों की तरह ही जीभ के छाले के लक्षण और समस्याएं भी समान ही होते हैं।
यह भी पढ़ें : 18+ पेट की गैस को जड़ से खत्म करने के उपाय
जीभ के छाले होने के कारण
कई छोटी-छोटी समस्याएं जीभ के छाले के कारण में आ सकती हैं। यहां हम आपको बता दें कि जीभ मुंह का ही एक हिस्सा है और मुंह के अल्सर भी जीभ के छाले के कारण बन सकते हैं। इसके अलावा भी अन्य कारण हैं, जो इस प्रकार हैं।
- कुछ चबाते समय जीभ का दांतों के बीच आ कर कट जाना।
- किसी नुकीले या टेढ़े दांत पर बार-बार जीभ घुमाना।
- डेन्चर या ब्रेसिज पर बार-बार जीभ घुमाना।
- मुंह की साफ सफाई का ध्यान न रखना।
- कुछ गरम खाने या पीने से जीभ का जल जाना।
- वायरल संक्रमण के कारण।
- किसी एंटी-बायोटिक से एलर्जी होना।
जीभ के छालों का घरेलू उपचार:- (नमक)
जीभ के छालों का घरेलू उपचार में में एक नमक हैं, नमक के अंदर कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जिसके द्वारा यह आपके जीभ के छालों के दर्द को दूर करने में सहायता करते है।
नमक के द्वारा आप अपने जीभ के छालों को बड़ी ही आसानी से दूर कर सकते हैं व अपने दर्द से छुटकारा पा सकते हैं। नमक के अंदर सोडियम क्लोराइड होता है।
जो आपके जीभ के छाले और सूजन को दूर करने में आपकी सहायता करता है, यानी नमक एक प्रकार से एक घरेलू उपचार है, जो आपके दर्द को दूर कर सकता है आपको नमक का प्रयोग निम्नलिखित तरीकों से करना है:-
1). सबसे पहले एक चम्मच नमक को गर्म पानी में अच्छी तरह से मिला ले.
2). बाद में उस पानी से अच्छी तरह से कुल्ला करें.
3). आपको यह प्रक्रिया दिन में कई बार करनी है
तो इस प्रकार आप नमक के द्वारा अपने मुंह के छालों के दर्द को दूर कर सकते हैं वा उसके दर्द को खत्म कर सकते हैं, यह एक बहुत ही आसान घरेलू उपचार है, जो आपके छालो को खत्म कर देगा।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें : जीभ के छाले होने के कारण, लक्षण और घरेलू इलाज
जीभ के छाले का घरेलू उपचार:- लौंग का तेल
जीभ के छालों का घरेलू उपचार में लौंग का तेल का उपयोग किया जाता हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार लॉन्ग में कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो सोते हुए शरीर के भाग को कम करते हैं और बैक्टीरिया रोधी होते हैं।
लौंग हमारे जीभ के छालों का बहुत जल्दी खत्म कर देती है, इसका प्रयोग करने के लिए आपको सबसे पहले एक कप गर्म पानी के अंदर दो से चार बूंद लौंग के तेल का प्रयोग करना होगा और फिर उसके गोल से कुल्ला करना होगा और यह चीज आपको कम से कम 5 से 6 बार करनी होगी।
इसके द्वारा आप अपने छालो से बहुत जल्दी आराम पा सकते हैं, लौंग का प्रयोग एक वैज्ञानिक रूप से किया जाता है यह वैज्ञानिकों के द्वारा भी माना गया है कि लौंग सूजन को बहुत जल्दी दूर करती है और छालो से भी आराम देती है।
यह भी पढ़ें : बेदाग मुलायम,चमकदार,नर्म त्वचा कैसे पायें
जीभ के छालों का इलाज:- बर्फ
बर्फ हमारे छालों के दर्द को दूर करती है, बर्फ को दर्द रोधी और शरीर के फूले हुए भाग को कम करता है, यह हमारे छालों के दर्द को दूर करता है और इससे आपको बहुत आराम होगा और यह हर घर में भी उपलब्ध होती है।
इसके लिए हमें किसी भी अन्य साधन की आवश्यकता नहीं होती, ना ही किसी डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता होती है, बर्फ हमें बड़ी ही आसानी से प्राप्त हो जाती है।
इसका उपयोग करने के लिए आप एक छोटे से बर्फ का टुकड़ा ले और उसे अपनी जीभ पर रखे जब तक आप इसे सहन कर सकते हैं, उसके बाद टुकड़े को बाहर निकालने और कुछ समय बाद इसे आपको दोबारा दोहराना है, यह दिन में तीन से चार बार करें और आप बर्फ की जगह ठंडे पानी का भी कुल्ला कर सकते हैं।
जीभ के छालों का घरेलू नुस्खा:- हल्दी
हल्दी एक प्रकार से मुंह के दर्द को दूर करने में बहुत ज्यादा सहायक होती है, हल्दी मुख्य रूप से अपने अंदर कुछ ऐसे तत्व रखता है, जो हमें छाले होने पर बहुत आराम देती है और उन्हें खत्म करती है हल्दी का प्रयोग करने के लिए हमें इसे शहद या दूध में मिलाकर अपने छालों पर लगाना है।
वैज्ञानिकों के द्वारा भी हल्दी को बहुत अच्छा बताया गया यह अपने अंदर छालों को खत्म करने की ताकत रखती है, हल्दी को अन्य कई दवाइयों के अंदर भी प्रयोग किया जाता है और यह वैज्ञानिकों के द्वारा भी एक अच्छी दवा के रूप में बताई गई है।
तो आप हल्दी का प्रयोग करके अपने छालों के दर्द को बहुत आसानी से दूर कर सकते हैं और हल्दी सामान्य घरों में भी प्राप्त हो जाती है, तो इसके लिए आपको किसी भी डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी, यह बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाती है।
यह भी पढ़ें : जानिए स्क्रेच मार्क्स होने के कारण एवं घरेलू उपाय
Conclusion:-
आज इस आर्टिकल के अंदर मैंने आपको बहुत से ऐसे तरीके बताएं, जिसके द्वारा आप अपने छालों के दर्द को बहुत ही आसानी से दूर कर सकते हैं। यह तरीके आपको अपने घर के अंदर ही मिल जाते हैं, आपको किसी भी डॉक्टर की आवश्यकता नहीं होती और यह कम मूल्य के अंदर आपके छालों को जड़ से खत्म कर देंगे।
जो चीजें मैंने ऊपर बताई है वह वैज्ञानिकों के द्वारा भी मानी गई है वा इन तरीकों का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होते इन तरीकों के हमेशा ही पॉजिटिव इफेक्ट ही आते हैं। तो आप लोगों को डरने की कोई भी जरूरत नहीं है कि इनके कोई साइड इफेक्ट हो सकते हैं, यह पूर्ण रूप से वैज्ञानिकों के द्वारा माने गए तरीके हैं।
धन्यवाद!
Source:-
Source: जीभ के छालों का घरेलू उपचार:- (नमक)
Source: जीभ के छालों का इलाज:- बर्फ