Table of Contents
केसर के फायदे स्किन के लिए
इस आर्टिकल के अंदर हम आपको केसर के बहुत सारे के फायदे बताएंगे, जिससे आपको यह पता चलेगा कि केसर कितने प्रकार से इस्तेमाल किया जा सकता है और इसके अलग-अलग कौन-कौन से फायदे हैं।
इस आर्टिकल के अंदर हम आपको यह सभी जानकारी देने वाले हैं और साथ में यह भी बताएंगे की केसर आपके शरीर के लिए कौन-कौन से फायदे करता है और कौन-कौन से नुकसान करता है, यह सभी बातें जानने के लिए आज आप हमारे इस आर्टिकल के अंदर बने रहे ।
हम आपको यह सभी प्रकार की जानकारी देने वाले हैं और यह भी बताएंगे की केसर को आप किन चीजों के साथ इस्तेमाल करके, अपने शरीर के लिए इसे फायदेमंद बना सकते हैं और किन चीजों में यह नुकसान देता है, यह सभी जानकारी आपको आगे मिलने वाली है, तो चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं, जोकि आपके शरीर के ऊपर केसर के फायदों के बारे में है।
यह भी पढ़ें : डार्क सर्कल कैसे हटाये
केसर और तुलसी की पत्तियां
यदि आप अपने चेहरे से कालेपन को दूर करना चाहते हैं, तो आप केसर का प्रयोग कर सकते हैं, केसर के अंदर कुछ ऐसी चीजें होती है, जो आपके चेहरे से पिंपल्स और एक्ने को खत्म करती है, यानी एक प्रकार से केसर आपके चेहरे की सारी झुरिया को खत्म करता है:-
1).स्किन पर लगाने के लिए सबसे पहले आप केसर की 10 से 20 पत्तियां ले, केसर के साथ अब थोड़ी सी आप तुलसी की पत्तियां ले. 2).अब दोनों को मिलाकर एक गोल तैयार करें.
3). उस तैयार किए गए बेस्ट को अपने चेहरे पर लगा ले और उसे कुछ देर के लिए अपने चेहरे पर सूखने दें.
4).उसे बाद में थोड़े से गर्म पानी के साथ साफ कर ले.
5).यह प्रक्रिया 1 सप्ताह के अंदर दो से तीन बार करें, इसके द्वारा आप अपने चेहरे की झुर्रियों को खत्म कर सकते हैं और आपका चेहरा कुछ ही दिनों के अंदर साफ हो जाएगा।
केसर और मलाई
स्किन टैन की परेशानी को दूर करने के लिए आप केसर के अंदर, दूध की मलाई को मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, यह आपके स्किन टैन की बीमारी को पूरी तरह से खत्म कर देगा, केसर और मिलाई का घोल आपके चेहरे पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होने देगा, आपका चेहरा इसे लगाकर और अधिक खिलने लगेगा और आपके चेहरे की सारी झुर्रियों भी खत्म हो जाएगी और यदि आपके चेहरे पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत है, तो यह घोल अपने चेहरे पर लगाएं और आपका चेहरा ठीक हो जाएगा, इसे लगाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है।
1).सबसे पहले आपको केसर की कुछ पत्तियां लेनी है और उसे दूध के मिलाई के अंदर मिला लेना है.
2).उसके बाद इस घोल को अपने चेहरे पर लगा लेना है.
3). यह आपको पूरी रात भर लगाए रखना है, ताकि यह आपके चेहरे पर सही तरीके से काम कर सके.
4).अगली सुबह आपको इसे थोड़े से गर्म पानी के साथ साफ कर लेना है और आप पाएंगे कि आपका चेहरा पहले से बहुत अधिक सुंदर दिखने लगेगा और आपके चेहरे का कालापन भी दूर होगा।
यह भी पढ़ें : बेदाग मुलायम,चमकदार,नर्म त्वचा कैसे पायें
केसर और शहद
केसर और शहद का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो ला सकते हैं, यह घोल लगाने से आपके चेहरे से जो पानी की कमी है, वह दूर हो जाएगी और आपका चेहरे सूखने की समस्या भी खत्म हो जाएगी, कई लोगों को यह बहुत ज्यादा दिक्कत होती है, उनका चेहरा सूखता है और उनके चेहरे पर अधिक से अधिक दाने निकल जाते हैं, तो यदि आप केसर और शहद का मिलाकर प्रयोग करेंगे, तो आपके चेहरे पर यह सभी समस्याएं नहीं होगी।
1).इसके लिए आपको सबसे पहले केसर की 5 से 7 पतिया लेनी है और उसे एक चम्मच शहद के अंदर मिला लेना है.
2).फिर उसे अपने चेहरे पर लगाना है, यह चीज आपको 1 सप्ताह के अंदर दो से तीन बार करनी है.
3).उसे लगाने के बाद 15 से 20 मिनट तक छोड़ दे और उसके बाद उसे गर्म पानी से साफ कर ले, पर ध्यान रखें कि पानी ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए, पानी थोड़ा सा गुनगुना होना चाहिए.
इस तरह आपके चेहरे की कई समस्याएं दूर हो जाएगी, यह तरीका बहुत ही आसान है और कई विज्ञानिक और डॉक्टरों के द्वारा भी है यह तरीका चेहरे के लिए बताया जाता है।
यह भी पढ़ें : मुल्तानी मिट्टी के फ़ायदे
केसर और नींबू का रस
ऑइली और ड्राई स्किन की परेशानी को दूर करने के लिए आप केसर और नींबू का रस का प्रयोग कर सकते हैं, यदि आपकी स्किन ऑयली है,यानी उसके अंदर तेल की मात्रा ज्यादा है और आपको चिपचिपा महसूस होता है तो आप नींबू और केसर की पत्तियों को मिलाकर अपने चेहरे पर लगा ले, यह आपके चेहरे के ऑइली पन को दूर करेगा और आपके चेहरे पर कभी भी दाग नहीं होने देगा, नींबू और केसर आपके चेहरे की गंदगी को साफ करते हैं यानी इन दोनों का रस आपके चेहरे की बहुत ही समस्याओं को दूर कर सकता है और यदि आपकी स्किन ऑयली नहीं है।
अधिक जानकारी के लिए : केसर के फायदे स्किन के लिए
इसके उल्टी यह ड्राई है, तो जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया आप केसर और दूध की मिलाई को मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं, यह आपके चेहरे के सूखे पन को दूर करेगा और आपके चेहरे पर नया ग्लो ला देगा, आप केसर और नींबू का प्रयोग ऑइली चेहरे पर कर सकते हैं, जैसा कि मैंने आपको ऊपर बता दिया है, केसर और नींबू के अंदर कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो आपके चेहरे की सारी गंदगी को साफ कर देंगे और आपके चेहरे के कालेपन को दूर कर देंगे।
Conclusion:-
आज के इस आर्टिकल के अंदर हमने आपको केसर के कई फायदे बताएं और यह भी बताया कि आप केसर का प्रयोग किन-किन चीजों के साथ मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं, जो आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होगा और आपके चेहरे पर से बहुत सी समस्याओं को दूर करेगा, यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
Source:-
Source: केसर के फायदे स्किन के लिए
Source: केसर और मलाई
Source: केसर और शहद