हमारे चेहरे की रंगत चाहे कैसी भी हो अगर उस में दाग धब्बे हो जाए तो चेहरा अच्छा नही दिखता जैसे कि अगर चेहरे पर सफेद दाग हो जाते हैं तो इससे चेहरे का रंग उड़ जाता है और चेहरा बेरंग दिखने लग जाता है क्योंकि सफेद दाग एक ऐसी समस्या है जो लोगों के चेहरे की खूबसूरती छीन लेती है I लेकिन इस बीमारी का इलाज काफी हद तक पॉसिबल है ।
अगर आप इसका इलाज डॉक्टर से नहीं करवाना चाहते तो आप कई सारे घरेलू उपचार से भी इसका इलाज कर सकते हैं I सफेद दाग कैल्शियम की कमी के कारण भी होते है I कई सारे लोगों को सफेद दाग धूप की वजह से होते हैं और कई सारे लोगों को यह आते जाते रहते हैं I पर कई सारे सफेद दाग ऐसे होते हैं जो एक बार चेहरे पर आ जाए या फिर हाथों पैरों पर आ जाए तो जाने का नाम नहीं लेते इसके लिए डॉक्टर से चेकअप करवाना बहुत जरुरी है ।
सफेद दाग कई हेल्थ कारणों की वजह से भी होते हैं जैसे कि –
. हारमोंस,
. थेरेपी ,
. पॉल्यूशन
. सनबर्न
और भी कई सारी चीजें है जिसकी वजह से सफेद दाग जैसी खतरनाक बीमारी चेहरे पर हो जाती है यह चेहरे के साथ-साथ बॉडी के अन्य हिस्सों पर भी होती है I सफेद दाग आसानी से ठीक नहीं होते इसलिए इसका इलाज करना बहुत जरूरी होता है I
यह भी पढ़ें : फेस को ग्लोइंग कैसे बनाएं
अगर किसी के भी चेहरे पर या बॉडी पर सफेद दाग बहुत लंबे समय से टिका हुआ है तो आपको इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए और इसका इलाज कराना चाहिए I हालांकि यह बीमारी कोई दिक्कत नहीं देती है लेकिन चेहरे या बॉडी पर ऐसे सफेद सफेद दाग अच्छे नहीं लगते और लोग अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस भी खो बैठते हैं I
सफेद दाग कई तरह के होते हैं कई लोगों को बड़े-बड़े साइज में सफेद दाग होते हैं और कई सारे लोगों को डॉट डॉट बारीक साइज के सफेद दाग होते हैं I सफेद दाग ज्यादा रूखी त्वचा में होती है आपने देखा होगा कि जिस की त्वचा ज्यादा रूखी सूखी लगती है उसके चेहरे पर सफेद दाग दिखाई देता है अगर किसी की स्किन हेल्दी नहीं है तो उसे ही सफेद दाग जैसी बीमारी होती है I सफेद दाग कई तरह के होते हैं जैसे कि –
• पीटीरियासीस अल्बा –
यह एग्जिमा की तरह होता है जिसकी वजह से बेरंग चेहरे पर वाइट स्पॉट हो जाते है और इसे स्केली पैच भी कहा जाता है I आपने देखा होगा कि कई सारे लोगों के हाथों पैरों में सफेद सफेद दाग रहते हैं या चेहरे पर भी सफेद दाग हो जाते हैं जो बहुत ज्यादा ही दिखाई पड़ते हैं ऐसे ही सफेद दाग एक्जिमा की वजह से होते हैं और ऐसी बीमारी के लिए तुरंत डॉक्टर से चेकअप करवाने की जरूरत पड़ती है वरना यह बीमारी कभी ठीक नहीं होती I
• विटिलिगो –
ये चेहरे पर छोटे-मोटे दागों की तरह होता है जैसे कि छोटे-छोटे स्पोर्ट्स की तरह वाइट स्पॉट होते हैं जो यह धीरे-धीरे आते हैं और पूरी बॉडी पर फैल जाते हैं इसे इंफेक्शन भी कहा जाता है । ऐसा माना जाता है कि यह बीमारी मेलेनिन को खत्म करते ही बॉडी में हो जाते हैं I इस इंफेक्शन में आपको बाहर जाने से पहले अपने चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना चाहिए क्योंकि धूप की वजह से भी यह और ज्यादा पनप जाती है आपको अपना साबुन क्रीम जैसी चीजें अलग रखनी चाहिए और फंगल इंफेक्शन में इस्तेमाल किए जाने वाले साबुन क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपकी सफेद दाग की समस्या जल्दी से जल्दी ठीक हो जाए I
• एक्रोफेशियल विटिलिगो –
इसमें सफेद दाग सिर्फ चेहरे हाथ और सिर पर ही होते हैं I यह दूसरे बॉडी पार्ट्स में नहीं होते और इसका इलाज बहुत आसानी से हो जाता है क्योंकि यह नॉरमल फंगल इंफेक्शन होता है I
सफेद दाग पहचानना बहुत ही आसान है क्योंकि अगर स्किन का रंग हल्का होने लगे और उस हिस्से के बाल भी सफेद होना शुरू हो जाए तो समझ जाइए कि आपको सफेद दाग हो चुके हैं हालांकि इन दागों पर कोई खुजली या दर्द नहीं होता है लेकिन यह बहुत ही अजीब दिखती है जो पूरे चेहरे को बिगाड़ देती है जरा सोचिए अगर साफ-सुथरे चेहरे पर सफेद सफेद दाग जैसा कुछ दिखाई दे तो चेहरा कैसा लगेगा I कई सारे लोग इससे बहुत ज्यादा परेशान भी रहते हैं लेकिन अगर सफेद दाग थोड़ी बहुत हो तो इसका इलाज बहुत आसानी से हो जाता है । अगर किसी को सफेद दाग होना शुरू होता है तो उसके लक्षण यह है कि सबसे पहले यह स्किन का रंग फीका कर देता है I
अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़े: सफेद दागों से पाना चाहते हैं छुटकारा? तो ये पांच घरेलू उपाय हो सकते हैं फायदेमंद
सफेद दाग कई बार जेनेटिक्स से भी हो जाते हैं जैसे कि अगर किसी के परिवार में बड़े बुजुर्ग को सफेद दाग होते हैं तो उससे बच्चों में भी सफेद दाग की बीमारी होने के चांसेज रहते है हालंकि ये मामले दो से चार परसेंट ही होते हैं I इस बीमारी में शरीर से बाल गायब होने लग जाते हैं I कई बार खराब केमिकल वाली चीजें इस्तेमाल करने से भी सफेद दाग जैसी प्रोब्लम हो जाती है I
• यह बीमारी कई कारणों से होती है जैसे कि –
. शरीर में कैल्शियम की कमी
. बच्चों के पेट में कृमि
. जलने या चोट लगने से
. लीवर में प्रॉब्लम
. अनुवांसिकता
. धूप से (सनबर्न )
• सफेद दाग के लिए घरेलू नुस्खे –
. तांबे का बर्तन
सफेद दाग की समस्या को घरेलू नुस्खे से काफी हद तक ठीक किया जा सकता है I जैसे कि जिस व्यक्ति या महिला को सफेद दाग की समस्या होती है वह अगर तांबे के बर्तन में रात को पानी भर के रख दे और उसे सुबह उठकर पी ले तो इससे भी सफेद दाग धीरे-धीरे ठीक होने लगता है I
. सफेद दाग के लिए कैल्शियम फुड –
गाजर, लौकी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए आप गाजर और लौकी का जूस बनाकर भी पी सकते हैं ताकि शरीर में कैल्शियम की कमी ना हो । रोज दो से चार बदाम जरूर खाएं । फल में अंगूर, अखरोट, खजूर, पपीता का ज्यादा इस्तेमाल करें और सब्जियों में मूली, गाजर ,चुकंदर, मेथी, पालक ,प्याज इन सभी चीजों को खाएं । यह सभी चीजें आपके शरीर में कैल्शियम बढ़ाता है I
. हल्दी सरसों के तेल का लेप
हल्दी और सरसों के तेल को मिलाकर लेप बना लें और सफेद दाग वाली जगह पर लगा ले और 15 मिनट तक उसे छोड़ दें उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें ऐसा दिन में तीन से चार बार करें इससे सफेद दाग धीरे धीरे ठीक हो जाते है I
. नीम
नीम की पत्ती भी सफेद दाग की प्राब्लम में इफेक्टिव होती है अगर आप नीम की पत्ती को पीसकर उसका पेस्ट बनाते हैं और उसे सफेद दाग पर लेप की तरह लगाते हैं तो इससे भी आपको काफी फायदा मिलेगा । या फिर नीम की ताजी कोमल पत्ती का पेस्ट बनाकर उसे छलनी में डालकर उसका रस निकाल लें उसके बाद एक बड़ी चम्मच नीम के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर दिन में तीन से चार बार लगाएं I
. एलोवेरा
इस समस्या में आप एलोवेरा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं आप एलोवेरा और हल्दी का पेस्ट बनाकर भी सफेद दाग पर लगा सकते हैं ऐसा आपको रोज करना है और इसे आपको 20 मिनट तक रहने देना है जिसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें इससे भी आपको जल्द ही रिजल्ट देखने को मिलेगा I
. इस समस्या में नारियल तेल भी अलग रोल निभाता है अगर आप सफेद दाग पर नारियल का तेल लगा कर छोड़ दे तो इससे भी आपको बहुत जल्द ही दाग में फर्क देखने मिलेगा I ऐसा आप दिन में दो से तीन बार कर सकते हैं । रात को सोते वक्त खास करके नारियल तेल लगाकर सो जाएं I
. बथुआ ( साग )
अपने खाने में ज्यादातर बथुआ ( साग) का इस्तेमाल करें सफेद दाग होने वाले लोगों को रोज बथुआ की सब्जी खानी चाहिए I बथुआ उबालकर उसके पानी से सफेद दाग वाली जगह को दिन में तीन चार बार धोए कच्चे बथुआ का रस दो कप निकालकर उसमें आधा कप तिल का तेल मिलाकर धीमी आंच पर पकाएं और उसके बाद उसका तेल उतारकर शीशी में भर लें और इसे लगातार लगाते रहे I
यह भी पढ़ें : नाक के ब्लैकहेड्स हटाने के उपाय
. आर्गन ऑयल
होटों के सफेद दाग हटाने के लिए आर्गन ऑयल का इस्तेमाल करें अपने होठों पर रोज दो से तीन बार ऑर्गेन ऑयल लगाए और खास करके रात को सोते वक्त इसका इस्तेमाल करें आप जल्द से जल्द ही रिजल्ट देखोगे कि आपके होटों के सफेद दाग ठीक हो रहे हैं I
इस बीमारी से बचने के लिए दूध ज्यादा नहीं पीना चाहिए और खास करके जब मछली खाए तब दूध को तो हाथ भी नहीं लगाना चाहिए क्योंकि सफेद दाग में माना जाता है कि दूध और मछली खाने से और ज्यादा नुकसान होता है I अगर आप अपने खाने में मछली और दूध एक साथ खाते हैं तो सफेद दाग होने या फिर बढ़ने के चांसेस बढ़ जाते हैं इसलिए इन्हें आधे घंटे या 1 घंटे के डिफरेंस में आप खा सकते हैं I
आज आपने इस आर्टिकल की मदद से ये जाना कि सफेद दाग ठीक करने के घरेलू उपाय क्या-क्या है । आपको भी अगर सफेद दाग जैसी प्रॉब्लम है तो आप भी इन घरेलू नुस्खे से इन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं । लेकिन अगर आपको सफेद दाग की समस्या बहुत ज्यादा है तो आपको डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए I