हैलो दोस्तो मैं अपनी फ्रेंड सना के साथ कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट लेने गई थी एक्चुअली मेरी फ्रेंड की सिस्टर की वेडिंग थी तो हमने प्लैन बनाया कि हम एक ऐसे कॉस्मेटिक शॉप पर जाएंगे जो हमें मेकअप के सारे प्रोडक्ट के बारे में इंफॉर्मेशन देंगे क्योंकि मुझे और मेरी फ्रेंड को मेकअप प्रोडक्ट्स के बारे में कुछ भी नॉलेज नहीं है और हमें जरा सा भी आईडिया नहीं था कि मेकअप के कितने सारे प्रोडक्ट होते है।
हम बस कैजुअली नार्मल मेकअप यूज़ करते हैं जैसे की लिपस्टिक, लाइनर, मस्करा, फेस क्रीम, लूज पाउडर, लेकिन यह तो बिल्कुल नॉर्मल मेकअप हुआ और यह रेगुलर मेकअप है यह हम शादी पार्टी में यूज नहीं कर सकते थे तो हमें एक ऐसी कॉस्मेटिक शॉप की जरूरत थी जहां पर कुछ असिस्टेंट हो और हमें पूरी इंफॉर्मेशन दे पाए तो हम ढूंढते ढूंढते एक ऐसे कॉस्मेटिक शॉप पर गए जहां पर 3 लड़कियां थी वह बड़ी कॉस्मेटिक शॉप थी।
यह भी पढ़ें : चेहरे पर चमक पाने के 10 बेहतरीन उपाय
तो हम उस शॉप में गए और हमने उनसे कहा कि मेकअप की स्टार्टिंग से लेकर एंडिंग तक हमें सभी इंफॉर्मेशन चाहिए तो उन्हें लगा कि हम कोई ब्लॉग बना रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हम ऐसे किसी को इंफॉर्मेशन नहीं देते हैं यहां पर यह सब अलाउड नहीं है तो हमने बताया कि हम कोई ब्लॉग नहीं बना रहे बल्कि हमें मेकअप की थोड़ी भी नॉलेज नहीं है हमें बस मेकअप के बारे में फुल इनफार्मेशन चाहिए तो वह हंसने लगे।
जाहिर सी बात है किसी को भी हंसी आ जाएगी क्योंकि इतनी बड़ी लड़कियां और मेकअप के बारे में नॉलेज नहीं आज के जनरेशन में तो बच्ची बच्ची को मेकअप के बारे में नॉलेज है लेकिन हमें नहीं है खैर कोई नहीं हम भी उनके साथ हंसने लगे ।
Table of Contents
मेकअप में सबसे पहले क्या यूज करे
जो हमें बता रही थी उनका नाम निकिता था वह बहुत ही प्यार से बातें कर रही थी और समझा रही थी उन्होंने सबसे पहले मेकअप में क्या यूज किया जाता है इसके बारे में बताया उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमें अपने फेस को क्लींजर से साफ करना है उसके बाद फेस पर टोनर लगाना है। टोनर लगाने के बाद फेस पर मॉइश्चराइजर लगाना है।
फिर उसके बाद अपने फेस कलर के अकॉर्डिंग कंसीलर और फाउंडेशन लेना है ध्यान रहे कि जैसा फेस शेड है उससे 1 ,2 शेड लाइट फाउंडेशन और कंसीलर लिया जाता है। यह बात हमें उसी टाइम पता चली कोई बात नहीं अब हमें भी मेकअप के बारे में नॉलेज हो गई है फिर उन्होंने कंपैक्ट पाउडर के बारे में बताया और कंपैक्ट पाउडर भी अपने फेस के शेड से दो शेड लाइट लिया जाता है।
फिर उसके बाद उन्होंने हाइलाइटर के बारे में बताया और फिर ब्लशर यूज किया उनके समझाने का तरीका इतना बेस्ट था दोस्तों कि वह अपने फेस पर सभी प्रोडक्ट यूज करके हमें बता रही थी क्योंकि हमें सिर्फ नाम लेने से प्रोडक्ट के बारे में सही से इंफॉर्मेशन नहीं मिल रही थी इसलिए उन्होंने सभी प्रोडक्ट्स को अपने फेस पर यूज किया कि प्रोडक्ट्स कैसे यूज किया जाता है जिस वजह से हमें बहुत ही अच्छी तरह से सभी प्रोडक्ट की जानकारी मिल रही थी।
फिर इसके बाद उन्होंने कंटूर पाउडर और कंटूर स्टिक के बारे में बताया यह बात बहुत किसी को नहीं पता होगी तो हम बता दें कि कंटूर पाउडर और कंटूर स्टिक से हम अपने नोज को जॉलाइन को चीकबोंस को शेप में ला सकते हैं यूट्यूब में आपने देखा ही होगा कि कैसे कोई भी नॉर्मल इंसान किसी भी एक्टर एक्ट्रेस की तरह अपने फेस पर मेकअप कर लेता है और वह सेम एक्टर एक्ट्रेस की तरह दिखता है जिसकी मेकअप को वह कॉपी करता है यह कंटूर की मदद से ही होता है।
फिर इसके बाद उन्होंने आई मेकअप किया जिसमें उन्होंने सबसे पहले अपने आईज में आईशैडो लगाया फिर उसके बाद आईलाइनर लगाया फिर उसके बाद फॉल्स आईलैशेस मतलब नकली पलकें लगाकर उसके ऊपर से मस्करा लगाया और फिर आइब्रो में आइब्रो पेंसिल से आइब्रो को न्यू शेप दिया।
फिर आई लिपस्टिक की बारी मैं क्या बताऊं दोस्तो उस वक्त मुझे इतना इंबेरेस फील हुआ क्योंकि मुझे लगा था कि मुझे लिपस्टिक की नॉलेज है लेकिन मुझे लिपस्टिक की भी नॉलेज नहीं थी उन्होंने लिपस्टिक को इस तरीके से लगाया कि वह बहुत ही जबरदस्त लग रहा था और मैं तो बस ऐसे ही लिपस्टिक लगा लेती हूं।
लिपस्टिक लगाने से पहले उन्होंने अपने लिप को दुसरे शेप में कन्वर्ट किया और उसके बाद धीरे-धीरे लिपस्टिक लगाया वह शेड मुझे इतनी अच्छी लगी कि मैंने वो शेड खरीद ली उसी वक्त मैंने कहा कि यह मेरे मेकअप प्रोडक्ट्स में ऐड कर देना। फिर उसके बाद निकिता ने अपने फेस पर मेकअप सेटिंग स्प्रे किया उन्होंने बताया कि आप इसके अलावा मेकअप फिक्सर स्प्रे भी यूज कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये 10 डाइट टिप्स
मेकअप करने का तरीका
उनका फेस इतना ज्यादा अच्छा लग रहा था कि मैं क्या बताऊं ऐसा लग रहा था कि जैसे किसी डॉल को रेडी कर दिया गया और उन्होंने इतनी फास्ट मेकअप किया जितनी देर में हम नॉर्मल मेकअप करते हैं। फिर हमने मेकअप प्रोडक्ट लेना शुरू कर दिया लेकिन मेकअप देखने में जितना इजी लगा खरीदने में उतना इजी नहीं है क्योंकि सबके फेस कलर अलग होते हैं और सब पर अलग-अलग चीजें सूट करती है तो उसी हिसाब से हमें मेकअप प्रोडक्ट खरीदने चाहिए।
जैसे कि मेरी फ्रेंड मुझसे ज्यादा फेयर है तो उसे मुझसे एक्सचेंज मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदने पढ़ रहे थे जैसे कि मैं अगर कोई फाउंडेशन ले रही थी तो उसे वह फाउंडेशन उसे और दो शेड लाईट लेनी पड़ रही थी। आई लाइनर मस्करा में तो हमें कोई दिक्कत नहीं आई लेकिन जब हम लिपस्टिक खरीद रहे थे तो उस समय हमें बहुत प्रॉब्लम हो रही थी क्योंकि हमें अलग-अलग लिपस्टिक शेड सूट कर रहे थे तो हमें उसे यूज करके देखना पड़ रहा था।
हम फर्स्ट टाइम इतने सारे मेकअप प्रोडक्ट खरीद रहे थे इसलिए हमने सोचा कि हम एक बार अच्छी तरह इंफॉर्मेशन ले लेते हैं कि हमें कौन सी चीजें सूट कर रही है और कौन सी चीजें नहीं उसके बाद हमें मेकअप प्रोडक्ट खरीदने में कोई दिक्कत नहीं होगी इसलिए आप भी अगर मेकअप प्रोडक्ट्स फर्स्ट टाइम खरीद रहे है तो थोड़ा रिस्क तो लेना ही पड़ेगा।
पार्टी मेकअप प्रॉडक्ट लिस्ट
.क्लींजर
.टोनर
.मॉइश्चराइजर
.प्राइमर
.कलर करेक्टर
.कंसीलर
.फाउंडेशन
.कॉम्पैक्ट पाउडर
.हाईलाइटर
.ब्लशर
.कंटूर पाउडर या कंटूर स्टिक
.लिपस्टिक
.लिप लाइनर
.काजल
.आई शैडो पेलेट
.मस्करा
.आई लाईनर
.फॉल्स आइलेशेस
.आईब्रो पावडर या आईब्रो पैंसिल
.मेकअप सेटिंग स्प्रे
.मेकअप फिक्सर
यह भी पढ़ें : नाक के ब्लैकहेड्स हटाने के उपाय
डेली मेकअप के बारे
वहां पर एक और असिस्टेंट थे जिनका नाम ज्योति था उन्होंने बहुत अच्छा मेकअप किया हुआ था लेकिन उनके फेस पर पता ही नहीं चल रहा था कि उन्होंने मेकअप किया हमने उनसे पूछा कि आपने फेस पर क्या क्या लगाया है जिससे आपका फेस इतना ग्लो कर रहा है और पता भी नहीं चल रहा है की आपने मेकअप किया है।
उन्होंने बताया कि उन्होंने सबसे पहले फेस पर क्लींजर यूज़ किया अपने फेस को क्लीन किया उसके बाद बीबी क्रीम यूज़ किया उन्होंने कहा कि आप चाहे तो सीसी क्रीम भी यूज कर सकते हैं। इसे लगाने का तरीका यह है कि आपको सबसे पहले क्रीम को डॉट डॉट करके अपने फेस पर लगाना होगा और फिर ब्यूटी ब्लेंडर से उसे पूरे फेस पर अच्छी तरह ब्लेंड करना होगा। इसके बाद आप अपने फेस स्किन से सिर्फ एक टेक्सचर लाइट कंपैक्ट या फिर लूज पाउडर लगाए उसे भी आप ब्यूटी ब्लेंडर से लगा सकते हैं।
इसके बाद आप अपनी आंखों में बिल्कुल लाइट शैडो लगाएं या फिर आप इसे स्किप भी कर सकते हैं फिर आप मस्करा लगाए और काजल अप्लाई कर ले फिर उसके बाद अपने लिप्स पे बेबी लिप्स या फिर कोई भी लाइट लिपस्टिक लगा ले और थोड़ी सी लिपस्टिक अपने फिंगर पर लेकर नोज पर भी लगा ले यह बहुत ही ओरिजिनल और क्यूट लुक देता है।
मुझे तो यह मेकअप टिप्स बहुत अच्छी लगी क्योंकि मुझे क्यूट लगना बहुत पसंद है तो मैंने सोचा कि अब मैं डेली यहीं मेकअप ट्राई करूंगी और इसके लिए मैंने अलग से मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदे।
अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़े: मेकअप के सामान की लिस्ट क्या है
डेली बेसिस पे यूज करने वाले मेकअप प्रॉडक्ट
. क्लींजर
. बीबी, सीसी,क्रीम
. कंपैक्ट पाउडर
. लूज पाउडर
. मस्कारा
. काजल
. लिप ग्लॉस
. लिपस्टिक
यह सभी प्रोडक्ट मुझे अलग से इसलिए खरीदने पड़े क्योंकि मैंने जो पार्टी वियर मेकअप प्रोडक्ट्स खरीदे थे वह मैं डेली यूज़ नहीं कर सकती थी और वह बहुत ही ज्यादा एक्सपेंसिव थे यह मुझे अपने बजट में मिल गया और यह रेगुलर यूज़ के लिए बेस्ट था।
मेरी फ्रेंड ने भी इन सभी मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीदा। हम दोनों बहुत खुश थे क्योंकि हमें मेकअप के बारे में कुछ इंफॉर्मेशन नहीं थी लेकिन निकिता और ज्योति दोनों ने हमें पार्टी वियर और रेगुलर मेकअप की इनफार्मेशन बहुत अच्छे से दी जो हमारे लिए बहुत ही हेल्पफुल थी।
इसके बाद हमें याद आया कि हमने अपने लिए तो सभी मेकअप प्रोडक्ट खरीद लिए है लेकिन हमें दुल्हन के लिए भी मेकअप प्रोडक्ट खरीदने थे फिर हमने दुल्हन को मेकअप करने की जिम्मेदारी निकिता को सौप दी वह बहुत मुश्किल एग्री हुई थी।
क्योंकि वह ऑलरेडी बहुत बिजी रहती है फिर भी हमने उसे फोर्स किया तो वह आने के लिए रेडी हो गई फिर हमने उनसे फ्रेंडशिप कर ली ताकि हमें आगे कभी भी मेकअप से रिलेटेड कुछ भी हेल्प चाहिए होगी तो हम उनसे हेल्प ले सकते हैं।
लेकिन दोस्त मैं आपको पर्सनली एक बात बता देती हूं जो मुझे ज्योति और निकिता से पता चली कि ड्राई स्किन और ऑयली स्किन के मेकअप प्रोडक्ट अलग-अलग होते हैं इसलिए जब भी मेकअप प्रोडक्ट लेने जाए तो अगर आपकी ड्राई स्किन है तो वहां पर आप साफ-साफ कह दे कि मेरी स्किन ड्राई है और मुझे सभी प्रोडक्ट ड्राई स्किन वाले ही चाहिए।
और अगर आपकी स्किन ऑयली है तो उन्हें क्लियर कह दे कि मुझे ऑइली स्किन के लिए मेकअप प्रोडक्ट चाहिए क्योंकि अगर आप अपने स्कीन से अलग मेकअप यूज़ कर लेते हैं तो आप को प्रॉब्लम हो सकती है। और यही रीजन है कि मेकअप करने के बाद फेस काला दिखने लगता है। इसलिए किसी का भी मेकअप प्रोडक्ट यूज नहीं करना है अपना पर्सनल मेकअप प्रोडक्ट खरीदे और अपने स्किन के हिसाब से ही खरीदें।
मेकअप यूज़ करने से पहले अपने फेस को क्लीन जरूर करें और जब आप किसी पार्टी या फिर किसी भी रीजन से मेकअप फेस पर यूज करते हैं तो रात में सोने से पहले मेकअप अच्छी तरह रिमूव जरूर कर ले क्योंकि ज्यादा देर फेस पर मेकअप रहने से हमारी स्कीन डैमेज हो सकती है।