मुल्तानी मिट्टी (Fuller’s earth) जोकि एक प्रकार की औषधीय मिट्टी है। Multani Mitti Ke Fayde बहुत सारे होते है जैसे इसका उपयोग पुराने समय में बालो को धोने आदि के लिये किया जाता रहा है। आधुनिक काल में भी इसे नहाने , फेस पैक तथा त्वचा को गोरा बनाने और डार्क सर्किल को दूर करने आदि के लिये प्रयोग करते हैं। हमारी त्वचा से जुडी कई प्रकार की समस्या को समाप्त करने एवं त्वचा को मुलायम रखने में मुल्तानी मिट्टी बहुत सहायक होती है।