हेलो दोस्तों में सानिया आज आपको पोंड्स फेस वॉश के बारे में बताने वाली हूं। कल मैं अपनी फ्रेंड आलिया के घर गई थी हमलोगों को शॉपिंग करने जाना था।
जब मैं उसके घर गई तो मैंने देखा कि वो पोंड्स का फेस वॉश यूज कर रही थी आलिया डर्मेटोलॉजिस्ट की ट्रेनिंग ले रही है इसलिए उसे स्किन से रिलेटेड काफी चीजें पता है।
मैं कई टाइम से कोई अच्छा फेस वॉश सर्च कर रही थी तो मैंने उससे पोंड्स फेस वॉश के बारे में पूछा की ये फेस वॉश कैसा है तो उसने बताया की पॉन्ड्स का फेस वॉश बहुत ही अच्छा फेस वॉश होता है कैसी भी स्किन प्रॉब्लम हो पॉन्ड्स फेस वॉश सब में इफेक्टिव माना जाता है।
यह भी पढ़ें : चेहरे पर चमक पाने के 10 बेहतरीन उपाय
Table of Contents
पोंड्स फेस वॉश के बारे में
फिर मैंने उससे पोंड्स की पूरी जानकारी लेना शुरू किया आलिया को पोंड्स फेस वाश के बारे में सभी इंफॉर्मेशन थी क्योंकि पोंड्स फेस वाश में जितने भी इन ट्रीटमेंट थे उसके बारे में उसे अच्छी परक और नॉलेज थी उसने पोंड्स फेस वाश के बारे में पूरी छानबीन करके रखी थी कि वह किस कंपनी का है।
क्या फायदा करता है क्या नुकसान करता है तो यह मेरे लिए ही अच्छी बात थी तो मैं उससे पूछती गई तो उसने बताया कि पोंड्स फेस वाश हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी का प्रोडक्ट है पोंड्स फेस वॉश सिर्फ स्किन क्लीन नहीं करता बल्कि स्किन को हेल्थी भी रखता है।
तो मैंने उससे पूछा कि तुम अपना पर्सनल एक्सपीरियंस बताओ कि तुम कितने टाइम से इस फेस वॉश को यूज कर रही हो मुझे मैने उससे सवाल किया क्योंकि यह सभी बातें मुझे आपसे शेयर करनी होती है तो जब तक मुझे अच्छी तरह खुद जानकारी नहीं होगी तो मैं आप सबसे कैसे शेयर करूंगी।
तो उसके बाद आलिया ने कहा कि वो पोंड्स का फेस वॉश 2 मंथ से यूज कर रही है और जब वह अपने फेस को वॉश करती है तब उसे अपना फेस बहुत ही ग्लोइंग और सॉफ्ट लगता है। फिर उसने बताया कि पोंड्स के कई तरह के टेक्सचर में पोंड्स का फेस वाश है लेकिन सबसे ज्यादा बेस्ट और सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला पोंड्स का फेस वॉश है।
पोंड्स प्योर डिटॉक्स एंटी पॉल्यूशन फेस वॉश
पोंड्स व्हाइट ब्यूटी स्पॉटलेस फेयरनेस फेस वॉश
तो मैंने पूछा कि यह तो दो फेस वॉश है तुम कौन सा यूज करती हो तो उसने बताया कि वह पोंड्स वाइट ब्यूटी स्पॉटलेस फेयरनेस फेस वॉश यूज करती है क्योंकि उसका रंग थोड़ा डल है। और उसे थोड़ा फेयर होना था तो इसलिए वह यह वाला फेस वाश यूज करती थी।
तो मैंने पूछा कि जब तुमने इस फेस वॉश को यूज किया तो क्या तुम्हारे कलर में कोई चेंजेस आया तो उसने कहा कि उसके फेस पर जो टैन था वह धीरे-धीरे रिमूव हो रहा था तो उसे बिलीव था कि और टाइम तक यूज करने से उसका स्किन कलर थोड़ा लाइट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये 10 डाइट टिप्स
पोंड्स फेस वॉश के फायदे
तो मैंने यह सभी चीजें नोट की फिर मैंने पूछा कि इस फेसवॉश से तुझे क्या-क्या फायदे हुए तो वो हस कर कहने लगी कि तुम कितना क्वेश्चन करती हो मैंने कहा की मुझे भी इस फेस वॉश को यूज करना है।
इसलिए मैं अच्छी तरह जानकारी ले रही हू तो फिर उसने बताया कि पोंड्स का फेस वॉश बहुत ही लाइट होता है इसे थोड़ी सी क्वांटिटी में लिया जाता है और इसमें बहुत ज्यादा झाग बन जाता है और इसके झाक के वजह से ही फेस पर एक अलग ही ग्लो आता है।
फिर दिन भर की थकान पॉल्यूशन के बाद जब फेस को इस फेस वॉश से वॉश करते हैं तो यह पूरी फेस की गंदगी बाहर निकाल देता है जिसके बाद स्किन फिर से निखरी हुई लगती है।
यह भी पढ़ें : फेस को ग्लोइंग कैसे बनाएं
फिर आलिया ने कहा कि जब इस फेस वॉश को यूज करते हैं तब फेस के साथ-साथ नेक पर भी इसे लगाना पड़ता है क्योंकि सिर्फ फेस पे पोंड्स फेस वॉश यूज करने पर फेस का रंग थोड़ा लाइट हो जाएगा और नेक डार्क रह जाएगा इसलिए नेक को भी इस फेस वॉश से थोड़ा वॉश करना पड़ता है।
फिर उसने कहा कि इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह बहुत ही गहराई से चेहरा साफ करता है जिसकी वजह से यह डेड स्किन सेल्स को हटाने में हेल्पफूल होता है। इस फेस वॉश में विटामिन बी जैसे न्यूट्रिएंट्स भी मौजूद है जो स्किन फेयर करने के लिए बहुत ही जरूरी होती है।
यह भी पढ़ें : नाक के ब्लैकहेड्स हटाने के उपाय
पोंड्स फेस वॉश किस तरह की स्किन के लिए हेल्पफुल है
फिर उसके बाद मैंने उससे एक और सवाल किया कि यह फेस वॉश किस तरह की स्किन के लिए अफेक्टिव है तो उसने बताया कि यह ज्यादातर ऑइली स्किन के लिए अफेक्टिव है ड्राई स्किन वाले भी इसे यूज कर सकते हैं।
लेकिन यह जितना ज्यादा ऑयली स्किन में अफेक्ट करता है ड्राई स्किन के लिए अफेक्टिव नहीं होता तो फिर क्या था मेरी तो ड्राई स्किन है लेकिन यह बात मैंने उसे नहीं बताई वरना वह मुझे और इंफॉर्मेशन नहीं देती क्योंकि मेरी स्किन ड्राई है लेकिन आप में से किसी की स्कीन तो ऑयली होगी तो उनके लिए यह पोस्ट हेल्पफुल है ।
फिर उसने बताया कि जब हम किसी फेस वॉश को यूज करते हैं तो उसके बाद हमारी स्किन बहुत खींची खींची सी लगती है लेकिन पोंड्स फेस वॉश यूज करने के बाद स्किन बिल्कुल सॉफ्ट लगती है।
इसलिए ऑइली स्किन वाले इस फेस वॉश को ज्यादा यूज करते हैं क्योंकि ऑइली स्किन में ज्यादा डस्ट और पॉल्यूशन होते हैं और यह फेस वाश डर्ट्स एंड पॉल्यूशन को जड़ से मिटाती है।
पॉन्ड्स फेस वॉश ड्राई स्किन के लिए
मुझे यह पोंड्स फेस वॉश इतनी ज्यादा अच्छी लगी तो मैं सोच रही थी कि काश मेरी भी ऑइली स्किन होती तो फिर मैंने पूछा कि क्या यह ड्राई स्किन के लिए नहीं है तो उसने बताया कि है तो मैं खुश हो गई फिर उसने कहा कि वह दूसरा पोंड्स का फेस वाश है वह हैI
यह भी पढ़ें : ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये 10 डाइट टिप्स
पोंड्स फेस वॉश किस जेंडर के लिए है
फिर मैंने आलिया से पूछा कि यह मेल फीमेल दोनों यूज कर सकते हैं क्या और इसे यूज करने की मैक्सीमम एज क्या है। तो उसने बताया कि इस फेस वॉश को 18+ यूज कर सकते हैं और यह किसी एक जेंडर के लिए नहीं है बल्कि मेल फीमेल दोनों इसे यूज कर सकते हैं दोनों की स्कीन में यह सेम वर्क करेगा।
आलिया को इस फेस वॉश के बारे में पूरी नॉलेज है क्योंकि वह किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसकी पूरी डिटेल्स निकालती है तब जाकर वह प्रोडक्ट बाय करती है इसलिए मुझे कभी भी किसी भी प्रोडक्ट के बारे में पूछना होता है तो मैं आलिया से ही पूछती हूं क्योंकि उसे हमेशा प्रोडक्ट के बारे में अच्छी नॉलेज होती है।
अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़े: पोंड्स के सबसे अच्छे 5 फेस वाश और उनके फायदे
पोंड्स फेस वॉश कितने तरह के है
इसके बाद मैंने उससे कोई सवाल नहीं किया फिर अचानक से मुझे याद आया कि पोंड्स फेस वॉश सिर्फ 2 तरह के हैं या फिर और भी है तो मैंने आलिया से पूछा कि पोंड्स फेस वॉश कितने तरह के हैं तो फिर उसने बताया कि पोंड्स फेस वॉश 6 तरह के –
1. पोंड्स व्हाइट ब्यूटी फेस वॉश
2 . पोंड्स पिंपल क्लीयर फेस वॉश
3. पोंड्स व्हाइट ब्यूटी इंस्टेंट ब्राइटनेस फेस वॉश
4. पोंड्स एज मिरेकल फेस वॉश
5. पोंड्स व्हाइट ब्यूटी फेयरनेस फेस वॉश
6. पोंड्स फेस वॉश विथ चारकोल
• पोंड्स प्योर डिटॉक्स एंटी पॉल्यूशन फेस वॉश नॉरमल स्किन के लिए होती है जिसे स्किन क्लियर करने डस्ट रिमूव करने के लिए किया जाता है । इसकी प्राइस 198 है । दिन भर भाग दौड़ करने के बाद जो पॉल्यूशन फेस पे जम जाते है तो ये फेस वॉश फेस में जमे पॉल्यूशन को मिनटों में दूर कर देता है।
• पोंड्स पिंपल क्लीयर स्किन पिंपल होने वाले लोगों को यूज करना सही होगा क्योंकि ये स्पेशली पिंपल वाले फेस के लिए है। इसे यूज करने से पिंपल कम होने लगते है और पिंपल्स के दाग भी रिमूव हो जाते है । इसकी प्राइस 230 है।
• पोंड्स व्हाइट ब्यूटी इंस्टेंट ब्राइटनेस फेस वॉश बहुत ही फास्ट स्पीड के साथ फेस को ग्लोइंग करता है फर्स्ट यूज में ही आपको इसके इफेक्ट देखने मिलेंगे। इसकी प्राइस 140 है।
• पोंड्स एज मिरेकल फेस वॉश एज के हिसाब से यूज किया जाता है इस फेस वॉश को रिंकल्स, एज होने पे फेस में होने वाले चेंजिंग को रोकने के लिए किया जाता है । इसकी प्राइस 591 है।
• पोंड्स व्हाइट ब्यूटी फेयरनेस फेस वॉश फेस को फेयर करता है अगर हम सोचेंगे की ये फेस वॉश फेस को दो तीन शेड़ फेयर कर देगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है अगर आपके फेस में टैन हो गया है या फिर किसी रीजन से आपका चेहरा काला पड़ गया है तो यह ऐसी प्रॉब्लम का नंबर वन सॉल्यूशन है । इसकी प्राइस 130 है।
• पोंड्स फेस वॉश विथ चारकोल फेस के पिगमेंटेशन को दूर करता है और ये डस्ट रिमूव करने का सबसे बेस्ट फेस वॉश है । इसकी प्राइस 178 है।
पोंड्स फेस वॉश के साइड इफेक्ट
मैंने आलिया से पूछा कि इस फेसवास के कोई साइड इफेक्ट भी है तो उसने कहा इस फेस वॉश के कोई साइड इफेक्ट तो नही है लेकिन इस फेस वॉश में साफ बताया गया है कि किस तरह की स्किन के लिए कौन सा फेस वॉश है इसलिए आप जब भी पॉन्ड्स के फेस वॉश को लेने जाए तो अपनी स्कीन के हिसाब से ही लें।
उसके बाद मैं अपने घर आ गई और मैंने सभी बातों को ध्यान में रखकर इस पोस्ट को बनाया क्योंकि मुझे यह सभी बातें आपके साथ शेयर करनी थी। तो आप भी अगर पोंड्स का फेसवास लेना चाहते हैं तो अपनी स्कीन के हिसाब से ले और इसके अच्छे रिजल्ट के लिए इसे रेगुलर बेस पे यूज़ करें।