हेयर फॉल एक बहुत ही नार्मल प्रोब्लम है जो मैक्सिमम 70% लोगों के साथ होती ही है । विंटर सीजन भी आ गया है अब तो और ज्यादा हेयर ड्राई होंगे और ड्राई हेयर बहुत ज्यादा टूटते और झड़ते हैं । ऐसे में हमेशा हमें अपने शैम्पू पर गौर करना चाहिए क्योंकि कई बार शैंपू की वजह से भी हेयर फॉल होते हैं जिनके हेयर फॉल होते है उन्हे अच्छी तरह जांच पड़ताल के बाद ही शैम्पू लेना चाहिए । मार्केट में कई सारे फेक प्रोडक्ट्स है जिनमे से एक शैम्पू भी है इसलिए शैम्पू लेने से पहले अच्छी तरह उसके रिव्यूज चेक कर ले ।
इन सभी प्रॉब्लम के सलूशन आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं हम आपको ऐसे शैंपू के नाम बताने वाले हैं जिन्हें यूज करके आपके हेयर ड्राई भी नहीं रहेंगे और हेयर फॉल भी कम हो जाएगा। बढ़ते पॉल्यूशन की वजह से आपको इस जनरेशन में हेयर ग्रोथ देखने नहीं मिलेंगे फिर भी कई सारी कंपनियों ने हेयर ग्रोथ के लिए शैंपू बनाए हैं जिसके इस्तेमाल के बाद शायद आपके हेयर ग्रोथ वापस से होने लग जाए।
यह भी पढ़ें : ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये 10 डाइट टिप्स
Table of Contents
- 1.वैला प्रोफेशनल्स इन्विगो न्यूट्रीएनरिच डीप नृशिंग शैम्पू (Wella professionals invigo nutrienrich deep )
- 2.वाउ एप्पल साइडर विनेगर शैम्पू ( Wow Apple sider vineger shampoo)
- 3 .गार्नियर अल्ट्रॉ ब्लेंड्स शैम्पू, माइथिक ओलिव ( Garnier Altra blend’s shampoo,mythic Olive)
- 4 .मोरक्कन ऑयल हाइड्रेटिंग शैम्पू ( moraccan oil hydreting shampoo )
- 5.लॉरियल पेरिस स्मूथ इंटेंस शैम्पू ( Loreal Paris smooth intence shampoo)
- 6. बायोटिक बायो सोया प्रोटीन फ्रेशनेरिशिंग शैम्पू ( Biotique Shampoo soya protein freshnering shampoo )
- 7.ममाअर्थ हेड्स शैम्पू ( mamaearth heads shampoo)
- 8.खादी कंडीशनिंग क्रीम शैम्पू ( khaadi condishning cream shampoo )
1.वैला प्रोफेशनल्स इन्विगो न्यूट्रीएनरिच डीप नृशिंग शैम्पू (Wella professionals invigo nutrienrich deep )
यह शैंपू बालों के लिए बहुत ही बेस्ट है । यह थोड़ी महंगी है लेकिन इसकी खूबियां गोजीबेरी की है और साथ ही साथ यह विटामिन ई से भरपूर है । इसमें ऐसे मटेरियल मिले हुए हैं जो बालों की प्रॉब्लम को दूर करते हैं । अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो आप इस शैंपू को यूज कर सकते हैं । आजकल लोग बालों में खुद से भी कई सारे केमिकल यूज कर लेते हैं जैसे कि कलर करना , परमनेंट स्ट्रेट करना इससे बालों की चमक भी चली जाती है और बाल बहुत ज्यादा कमजोर हो जाते है जिसकी वजह से बाल झड़ने लगते हैं ।
जिसने अपने बालों को परमनेंट स्ट्रेट करवाया है और हाईलाइट या फिर कलर करवाया है और उसके बाल बहुत झड़ रहे हैं तो ऐसे लोग इस शैंपू का यूज कर सकते हैं । यह शैंपू आपके बालों को जड़ तक मजबूत बनाता है और हेयर फॉल भी कम करता है । इस शैंपू के कोई साइड इफेक्ट नहीं है और अगर आप सोचेंगे कि आपको फर्स्ट टाइम यूज़ करके रिजल्ट मिल जाएगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है आपको अच्छे रिजल्ट मैक्सिमम 3 मंथ के बाद ही मिलेंगे ।
बेस्ट फॉर | हर तरह के बालों के लिए |
अच्छी क्वालिटी | बुरी क्वालिटी |
बालों को झड़ने से रोके | एक्स्ट्रा प्राइस |
बालों में शाइनिंग लाए | रेगूलर यूज से बाल रफ कर देना |
अच्छी खुशबू | |
बालों को लंबे समाय तक पोषण दे |
यह भी पढ़ें : ब्यूटी टिप्स फॉर ग्लोइंग स्किन
2.वाउ एप्पल साइडर विनेगर शैम्पू ( Wow Apple sider vineger shampoo)
यह शैंपू अभी पिछले कुछ दिनों से बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो चुका है । यह हंड्रेड परसेंट रियल और ट्रस्टेबल शैंपू है । इसे कई सारे लोगों ने यूज किया है और इसके अच्छे रिजल्ट भी आए हैं । इस प्रोडक्ट की कंपनी का दावा है कि इसमें हंड्रेड परसेंट प्योर एप्पल सीडर विनेगर मिला हुआ है इसके साथ ही इसमें बादाम का तेल भी है । जिसके बाल बहुत ज्यादा रफ है झड़ रहे हैं या फिर बढ़ नहीं रहे तो वह इस शैंपू को यूज कर सकते हैं ।
बेस्ट फॉर | रूखे बेजान बाल |
अच्छी क्वालिटी | बुरी क्वालिटी |
हेयर ग्रोथ | स्मेल ज्यादा अच्छी नही है |
हेयर फॉल रोके | हफ्त में 2 से 3 बार ही यूज कर सकते है |
बालों में वापस जान डाले | |
यूज करने के बाद बालों को लम्बे समय तक नरिश करे |
यह भी पढ़ें : गुलाब जल के फ़ायदे
3 .गार्नियर अल्ट्रॉ ब्लेंड्स शैम्पू, माइथिक ओलिव ( Garnier Altra blend’s shampoo,mythic Olive)
ऑलिव ऑयल हेयर के लिए बहुत ही बेस्ट रहता है । इस शैंपू में ऑलिव ऑयल मिक्स है जो आपके ड्राई हेयर को ठीक करने में बहुत ही हेल्पफुल होगी । यह शैम्पू फ्रीजी,डल हेयर में दुबारा से जान डाल देता है । इसके अच्छे रिजल्ट आपको 3 मंथ के बाद ही देखने को मिलेंगे। इस शैम्पू में विटामिन ई भी मौजूद है जो आपके बालों को मॉइश्चराइज करने में हेल्प करता है ।
यह स्कैल्प के साथ-साथ बालों की जड़ों तक भी जाता है और बालों को अंदर से मजबूत बनाता हैं जिससे कि बाल जल्दी टूटते भी नहीं है और ना ही झड़ते हैं और आपके बाल बहुत ही हेल्दी ग्रोथ करते हैं। अगर बात करें इसकी प्राइस की तो यह सभी के बजट में आ जाएगा यह ज्यादा एक्सपेंसिव नहीं है इसलिए इसे कोई भी आसानी से खरीद सकता है।
बेस्ट फॉर | ड्राई हेयर |
अच्छी क्वालिटी | रूखे बेजान बाल |
ज्यादा प्राइस नही है | बुरी क्वालिटी |
100% इफेक्टिव है | हर तरह के बालों के लिए नही है |
साइड इफेक्ट्स नही है | देर से रिजल्ट मिलता है |
4 .मोरक्कन ऑयल हाइड्रेटिंग शैम्पू ( moraccan oil hydreting shampoo )
अगर आप अपने बालों में एक्सपेंसिव शैंपू लगाना चाहते हैं तो आप इस शैंपू को खरीद सकते हैं । यह शैंपू भले ही थोड़ा महंगा है लेकिन बहुत ही बेस्ट है यह शैंपू बालों मे हाइड्रेशन की कमी दूर करता है । इसमें विटामिन ए और ई मिक्स है जो बालों के लिए बहुत ही अच्छा होता है । यह शैंपू आपके बालों की सभी प्रॉब्लम को सॉल्व करेगा जैसे कि – हेयर फॉल, हेयर डैमेज, हेयर ग्रोथ, डैंड्रफ l इस शैम्पू को आप मार्केट से खरीद सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन घर बैठे भी मंगवा सकते हैं । इस शैंपू को यूज करने के बाद आपके हेयर प्रॉब्लम जरूर सॉल्व हो जाएंगे और यह शैंपू आपके लिए जरूर अफेक्टिव होगा ।
बेस्ट फॉर | सभी तरह के बालों के लिए इफेक्टिव |
अच्छी क्वॉलिटी | बुरी क्वालिटी |
विटामिन ई और ए से भरपूर | हाई प्राइस |
बालों की हर तरह की प्राब्लम सॉल्व करे | |
ऑनलाइन ऑफलाइन दोनो तरीको में अवेलेबल |
यह भी पढ़ें : डार्क सर्कल कैसे हटाये
5.लॉरियल पेरिस स्मूथ इंटेंस शैम्पू ( Loreal Paris smooth intence shampoo)
इस शैंपू में आर्गन ऑयल मिले हुए हैं जो बालों के लिए बहुत ही बेस्ट होते हैं इसके साथ इसमें सिल्क प्रोटीन भी ऐड है । इस शैंपू से जब आप अपने हेयर वॉश करोगे तब आपके बाल बिल्कुल ही सिल्की हो जाएंगे और बहुत ही शाइनिंग भी हो जाएंगे । इससे आपकी हेयर प्रॉब्लम भी सॉल्व हो जाएगी । इस शैम्पू को यूज करने के बाद आपको 48 घंटे का पॉल्यूशन प्रोटेक्शन मिलता है ।
इस शैम्पू का टेक्सचर क्रीमी है और इसका स्मेल भी बहुत ही बेस्ट है कई सारे लोगों को स्मेल प्रॉब्लम होती है जिसकी वजह से वह कई सारे शैंपू यूज़ नहीं कर पाते हैं लेकिन इस शैम्पू की स्मेल बहुत ही अच्छी है आपको बहुत पसंद भी आएगी और यह आपके हेयर प्रॉब्लम को भी सॉल्व करेगी।
बेस्ट फॉर | सभी तरह के बालों के लिए इफेक्टिव स्पेशली रफ बालों के लिए |
अच्छी क्वॉलिटी | बुरी क्वालिटी |
कर्ली बालों को सीधा करे | ज्यादा यूज करने से हेयर डेमेज प्रोब्लम |
बालों को मॉइश्चराइज करे | |
गुड स्मेल | |
वन टाइम हेयर वॉश के बाद 48 hr तक बालों को नमी दे |
यह भी पढ़ें : फेस को ग्लोइंग कैसे बनाएं
6. बायोटिक बायो सोया प्रोटीन फ्रेशनेरिशिंग शैम्पू ( Biotique Shampoo soya protein freshnering shampoo )
इस शैम्पू में कई सारे आयुर्वेदिक मटेरियल मिक्स है । इस शैंपू पर कई सारे लोगों ने ट्रस्ट किया है । यह शैंपू बालों को अंदर से पोषण देता है और आपके बालों से पॉल्यूशन डस्ट जैसी चीजें रिमूव करता है । इस शैंपू के इस्तेमाल के बाद आपके बाल टूटना झड़ना भी बंद हो जाते हैं और बाल रूखे भी नहीं रहते हैं । ये शैम्पू लो बजट प्राइस में आपको मिल जाएगा । यह शैम्पू आपको आसानी से शॉप में मिल जाएगी और अगर शॉप में नहीं मिली तो आप इसे ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते हैं ।
लेकिन अगर आप इसे ऑनलाइन मंगवाते हैं तो ध्यान रहे कि फ़्लिपकार्ट एमेजॉन या इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट करें और वहीं से इसे ऑनलाइन खरीदें क्योंकि इसके फेक प्रोडक्ट्स भी आपको ऑनलाइन में देखने मिल जाएंगे अगर आपको फेक प्रोडक्ट और रियल प्रोडक्ट की पहचान नहीं है तो बेहतर होगा कि आप इसे मार्केट से ही खरीदें।
बेस्ट फॉर | ड्राई हेयर |
अच्छी क्वॉलिटी | बुरी क्वालिटी |
प्रोटीन से भरपूर | देर से रिजल्ट मिलना |
हेयर डस्ट रिमूव करने में हेल्पफुल | सिर्फ ड्राई हेयर के लिए ज्याद इफेक्टिव |
बजट प्राइस में | |
कोई साईड इफेक्ट नहीं |
यह भी पढ़ें : नाक के ब्लैकहेड्स हटाने के उपाय
7.ममाअर्थ हेड्स शैम्पू ( mamaearth heads shampoo)
इस शैंपू में आंवला बायोटीन जैसी चीजें मिली हुई है जो बालों को सॉफ्ट और मजबूत बनाने में बहुत ही हेल्पफुल है । यह शैंपू स्कैल्प की जड़ों तक जाता है और बालों को जड़ से मजबूत बनाने में हेल्प करता है । इस शैंपू के इस्तेमाल के बाद हेयर ड्राय प्रॉब्लम भी नहीं होती है और यह बालों की ग्रोथ के लिए भी बेस्ट है । यह शैम्पू सभी हेयर प्रॉब्लम सॉल्व करता है इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट बहुत ही बेस्ट होते हैं ।
आप इस शैंपू के साथ-साथ इसका हेयर ऑयल भी यूज कर सकते हैं वह भी आपके लिए बहुत ही बेस्ट रहेगा और इन दोनों के यूज से आपके बाल दोबारा से रिपेयर भी हो जाएंगे और जल्दी ग्रोथ भी करेंगे।
बेस्ट फॉर | नॉर्मल हेयर |
अच्छी क्वॉलिटी | बुरी क्वालिटी |
आंवला बायोटीन जैसे बेस्ट इंग्रेडियन से रेडी किया गया है | देर से इफेक्ट करता है |
बजेट प्राइस में | सभी बालों पे इफेक्ट नहीं करता |
बालों को बड़ने में हेल्पफुल | |
डैमेज हेयर दुबरा रिपेयर करने में हेल्पफुल |
अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़े: रूखे बालों के लिए 9 सबसे अच्छे हर्बल शैम्पू
8.खादी कंडीशनिंग क्रीम शैम्पू ( khaadi condishning cream shampoo )
इस शैंपू को कई सारे हर्बल मटेरियल से रेडी किया गया है । यह शैम्पू आपके बालों को दोबारा से रिपेयर करता है । इस शैंपू मे कॉर्टेक्स और क्यूटिकल है जो बालों को जड़ों से मॉइश्चराइज करता है और यह सूखे बालों से छुटकारा दिलाता है । यह शैंपू यूज़ करने में क्रीमी लगेगा इस शैंपू के यूज के बाद आपको ऐसा लगेगा कि आपने कंडीशनर भी यूज़ किया है । इस शैंपू को एक्टिव बायो मॉलिक्यूल से तैयार किया गया है ।
इस शैंपू को आपको मैक्सिमम लॉन्ग टाइम यूज़ करना होगा लेकिन यह आपको 3 मंथ में बेस्ट रिजल्ट दे देगा आप खुद ही नोटिस करोगे कि आपके बाल झड़ना बंद हो गए हैं और आपके बाल दोबारा से ग्रोथ कर रहे हैं । यह एक ट्रस्टेबल शैंपू है अगर आपका हेयर फॉल होता है और आप अपने बालों में दोबारा से ग्रोथ चाहते हैं तो आप इस शैंपू को यूज कर सकते हैं।
बेस्ट फॉर | रफ बालों के लिए |
अच्छी क्वॉलिटी | बुरी क्वालिटी |
सभी हेयर प्रॉब्लम सॉल्व करता है | हाई बजट |
बालों को मॉश्चराइज करने में हेल्पफुल | |
बिना कंडीशनर के बालों को स्मूथ करने में हेल्पफुल |
तो दोस्तों ,, हमने आपको सबसे बेस्ट शैंपू की इंफॉर्मेशन दी है अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं टूट रहे हैं ग्रोथ नहीं कर रहे हैं तो आप इनमें से किसी भी एक शैंपू को यूज कर सकते हैं । यह सभी शैंपू ट्रस्टेबल है और लोगों ने इसके अच्छे रिव्यूज दिए हैं रिव्यूज देखने के बाद ही हमने आपको इसकी इंफॉर्मेशन दी है ।
यह सभी शैम्पू मार्केट में अवेलेबल है आप आसानी से मार्केट से इसे खरीद सकते हैं । लेकिन ध्यान रहे शैंपू डेली यूज़ नहीं करना चाहिए हफ्ते में दो से तीन बार शैंपू से बाल धोएं और अच्छे रिजल्ट के लिए शैंपू के साथ बालों में ऑयल भी लगाए ।