अक्सर लोगों से दूध या चाय उबल कर बर्तन से बाहर गिर जाने की गलती होना आम बात है।ऐसा होने से दूध या चाय तो बर्बाद होता ही है, लेकिन इसके साथ ही गैस, गैस बर्नर और गैस के नीचे भी गंदगी फैल जाती है। जोकि हमारे लिए परेशानी बन जाती है। गैस को और गैस के नीचे की गंदगी को साफ करना आसान होता है। मगर सबसे ज्यादा परेशानी होती है गैस के बर्नर के छेद को साफ़ करने में। अगर उन्हें डीप क्लीन न किया जाए तो गैस जलाने पर उसकी आंच धीमी रहती है।
इससे कई तरह की परेशानी होती है जैसे इससे खाना भी देरी से पकता है। कभी-कभी ये छेद इतने बंद हो जाते है की गैस जलना भी बंद हो जाती है। अगर आपको भी ऐसी कोई परेशानी है तो हम यहाँ कुछ घऱेलू उपाय लाये है जिससे बर्नर के छेद बंद हो तो इस तरह करें साफ।
हम आपको बताएँगे की कैसे आप सिर्फ बेकिंग सोडा की मदद से गैस बर्नर की गंदगी और उसके बंद हुए छेद को साफ कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : घर पर ही बनाएं फैब्रिक सॉफ्टनर जो करे कपड़ों की बदबू दूर
Table of Contents
बेकिंग सोडा और नींबू का रस
सामग्री
- 1-2 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
- 2 -3 बड़ा चम्मच नींबू का रस
पानी
इस्तेमाल का तरीक़ा
- सबसे पहले एक बड़े बाउल में पानी लें और उसमें बेकिंग सोडा और नींबू का रस डालें।
- अब इस मिश्रण में अब आप अपने गैस बर्नर डालें और रात भर के लिए उसे ऐसे ही छोड़ दे।
- अगली सुबह बर्नर को ब्रश से रगड़ें और इसके बाद साफ पानी से 2 से 3 बार धो लें।
- ऐसा करने पर बर्नर की सारी गंदगी बाहर निकल जाएगी और आपका बर्नर नए जैसा हो जायेगा।
यह भी पढ़ें : घर की सीढ़ियों को चमकाने का आसान तरीका
बेकिंग सोडा और सिरका
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 बड़ा चम्मच सिरका
इस्तेमाल का तरीक़ा
- सबसे पहले बेकिंग सोडा और सिरके का घोल तैयार कर ले।
- अब इस घोल को बर्नर पर लगाएं और 30 मिनट के लिए लगा रहने दें।
- अब आप बर्नर को साफ पानी से अच्छे से धो लें।
- ऐसा करने से आपके बर्नर बिलकुल साफ़ हो जायेंगे।
अधिक जानकारी के लिए : गैस बर्नर की सफाई करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट का करे इस्तेमाल
इस्तेमाल का तरीक़ा
- 1-2 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
- टूथपेस्ट
इस्तेमाल का तरीक़ा
- सबसे पहले बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट को अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण को बर्नर पर अच्छी तरह लगा दें।
- रात भर के लिए बर्नर पर इसे ऐसे लगा रहने दे।
- आप गर्म पानी से इसे अच्छे से साफ कर लें।
- ऐसा करने से बर्नर के बंद छेद भी खुल जाएंगे और वो एकदम नया लगने लगेगा।
बेकिंग सोडा और कोई भी डिशवॉशर
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 बड़ा चम्मच डिशवॉशर (कोई भी )
इस्तेमाल का तरीक़ा
- सबसे पहले डिशवॉशर में बेकिंग सोडा अच्छी तरह मिक्स करें और इस घोल से बर्नर को अच्छे से साफ करें।
- फिर अब बर्नर को साफ पानी से धो लें। और अच्छे से सूखा ले। ऐसा करने पर काफी हद तक बर्नर साफ़ हो जायेगा।
यह भी पढ़ें : मोटापा कम करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
बेकिंग सोडा और नमक
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 बड़ा चम्मच नमक
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
इस्तेमाल का तरीक़ा
- सबसे पहले एक बाउल में बेकिंग सोडा, नमक और नींबू के रस को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर ले।
- अब इस मिश्रण को ब्रश में लगाएं और बर्नर को धीरे- धीरे रगड़ें।
- 20 से 25 मिनट तक मिश्रण को बर्नर पर लगा रहने दें और फिर साफ पानी से उसे अच्छे से धो ले।
- इस तरीके का इस्तेमाल करके आपके बर्नर बिलकुल साफ़ हो जायेगा।