र की सीढ़ियों को चमकाने का आसान तरीका
क्या आप भी घर की सीढ़ियां काली पड़ जाने से परेशान हैं ? क्या आप भी उन्हें साफ करने का घरेलू तरीका ढूंढ रही हैं, हम लाये है कुछ घरेलू उपाय जिससे आप की ये परेशानी दूर हो सकती है।
कुछ घरो के अंदर से छत के लिए सीढ़ियां होती है। तो कुछ घरो में सटी हुई सीढिया होती है। घर को साफ़ करना और घर को साफ रखना किसे पसंद नहीं है , लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि हमारा घर तो साफ-सुथरा हो जाता है लेकिन घर की सीढ़ियां गंदी रह जाती हैं।
देखा जाता है की पत्थरों की बनी सीढ़ियों की देखभाल न की जाए तो वो जल्दी गंदी दिखने लग जाती हैं और अगर पत्थर मार्बल हो, तब तो गंदी होने के साथ साथ पीली भी पड़ जाती है। सीढ़ियों को साफ करने के लिए कई तरह के क्लीनर्स भी बाजार में पाए जाते है। लेकिन ये काफी महंगे होते है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे घरेलु उपाय बता रहे है जिससे आप आसानी से अपने घर की सीढ़ियों को साफ़ कर सकते है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि घर की सीढ़ियों को सस्ते और आसान तरीकों से कैसे साफ किया जा सकता है!
यह भी पढ़ें : मुल्तानी मिट्टी के फ़ायदे
Table of Contents
गुनगुने पानी से सीढ़ियों पर लगाए पोछा
सीढ़ियों को रोजाना साफ करना चाहिए , जिससे उनपर धूल न जम जाए । आप जिस तरह से अपने घर में झाड़ू और पोछा करते हैं, ठीक उसी तरह से सीढ़ियों को साफ करना चाहिए। सीढ़ियों को साफ करने के लिए उसे रोजाना हल्के गुनगुने पानी से साफ करना चाहिए। सीढ़ियों पर लगे दाग गुनगुने पानी से जल्दी साफ होते हैं।
नींबू और बेकिंग सोडा से सीढ़यों को करें साफ
अक्सर घर की सीढ़ियां काली पड़ने लग जाती हैं? अगर सीढ़ियां बहुत गंदी हैं, तो सबसे पहले झाड़ू से उसकी गंदगी साफ कर ले। इसके बाद गुनगुने पानी में नींबू का रस और बेकिंग सोडा डालकर घोल तैयार कर ले। इस घोल को अपनी सीढ़ियों पर डालें और 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद ब्रश से रगड़कर सीढ़ियों को साफ कर लें।
व्हाइट चॉक के पाउडर से करें सीढ़ियों को साफ
अगर आपकी सीढ़ियां भी मार्बल के पत्थर से बनी हैं, तो उन्हें साफ करने के लिए व्हाइट चॉक का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले चॉक का पाउडर बना ले। फिर इसे अपनी सीढ़ियों पर फैला लें और 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे। इसके बाद एक माइक्रोफाइबर क्लॉथ से उसे अच्छे से स्क्रब करें। इसके बाद गुनगुने पानी से सीढ़ियों को धो कर साफ कपड़े से पोछा लगाकर उसे सुखा लें।
यह भी पढ़ें : मोटापा कम करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
डिटर्जेंट और विनेगर के पेस्ट से करें सीढ़ियों को साफ
क्या आपके घर की सीढ़ियों पर भी जमे हुए दाग नहीं निकल रहे हैं, और इसे लेकर आप परेशान है तो उन्हें डिटर्जेंट और विनेगर से साफ कर सकती है।इसके लिए सबसे पहले सीढ़ियों की धूल-मिट्टी को पहले साफ कर लें और उसके बाद एक बाल्टी में डिटर्जेंट, पानी और विनेगर का थिक कंसिस्टेंसी ( गाढ़ा घोल ) घोल तैयार कर ले। अब जहां-जहां दाग लगे हो, वहां पर इस घोल को डालें और 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद गुनगुने पानी से फर्श को साफ धो कर और फिर सूखे कपडे से पोछा लगा लें।
अधिक जानकारी के लिए : घर की छोटी सीढ़ियों को दें एक यूनिक लुक
बेकिंग पाउडर से सीढ़ियों को साफ करे
बेकिंग सोडा के अलावा बेकिंग पाउडर से भी सीढ़ियां को साफ करना बहुत आसान होता है। सीढ़ियों पर लगे दागों पर बेकिंग पाउडर इफेक्टिव क्लीनर की तरह काम करता है और उन्हें बहुत ही आसानी से हटा देता है। इसके लिए एक बाउल में पानी और बेकिंग पाउडर को मिक्स कर ले और फिर इस घोल को कपडे में भिगोकर उससे दागों को अच्छे से साफ कर लें। दाग हट जाने के बाद उसी पानी से एक बार फिर से पोछा लगा लें। इस तरीके से साफ़ करने से आपकी सीढ़ियां एकदम साफ हो जाएंगी।
इस आर्टिकल में हमने सीढ़ियों को साफ़ करने के कुछ घरेलू और इफेक्टिव तरीके बताये है जोकि उम्मीद है आपको पसंद आएंगे और आपके लिए कारगर साबित होते है।