बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की गिनती आज टॉप एक्ट्रेस में होती है। उन्हें इंडस्ट्री में काम करते हुए कई साल हो चुके हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और आज भी एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर रही हैं। इनकी फिल्मे न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल हुईं, बल्कि दर्शकों के दिल पर पर राज किया। सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के साथ भी वह काम कर चुकी हैं।
Image Credit : instagram@katrinakaif, facebook@KatrinaKaif
कैटरीना कैफ असली ब्यूटी क्वीन हैं, और एक्ट्रेस बिना मेकअप के भी खूबसूरत दिखती है। अपने करियर में बेहतरीन काम कर रहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर दिल को छू लेने वाली कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। कैटरीना आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें और एक्टिविटीज शेयर करती रहती हैं।
कैटरीना कैफ ऑनलाइन अकाउंट्स लिंक:
- इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक: इंस्टाग्राम अकाउंट
- फेसबुक अकाउंट का लिंक: फेसबुक अकाउंट
**यह भी पढ़ें : कैटरीना कैफ के ग्लैमरस लुक
Table of Contents
- कैटरीना कैफ का शुरुवाती जीवन
- कैटरीना कैफ का परिवार
- कैटरीना कैफ के पिता का नाम
- कैटरीना कैफ किस धर्म की है
- कैटरीना कैफ कौन से देश की है
- कटरीना कैफ की शादी
- कैटरीना कैफ की शिक्षा
- कैटरीना कैफ की शारीरिक स्थिती
- कैटरीना कैफ सोशल प्रोफाइल
- कैटरीना कैफ का करियर
- कटरीना कैफ के फिटनेस का राज है
- कैटरीना कैफ की कुल संपत्ति
- कैटरीना कैफ के हिट फिल्म
- कैटरीना कैफ की दिलचस्प बातें
- कैटरीना कैफ के उपलब्धियां और अवार्ड्स
- कैटरीना की पसंद- नापसंद
- कैटरीना कैफ के अफेयर्स
कैटरीना कैफ का शुरुवाती जीवन
कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में कैटरीना टरकोट में हुआ था। कैटरीना कैफ का नाम है कैटरीना तुर्केट और यह नाम इनके माँ के surname की वजह से है और इनके माता पिता के बारे में बात करें तो इनके पिता मोहम्मद कैफ मूल रूप से कश्मीरी है और इनकी मात्र सुजेन जो कि ब्रिटेन की एक वकील और सामाजिक कार्यकर्त्ता थी।
कैटरीना के अनुसार इनकी माता और पिता का तलाक जब ये बहुत छोटी थी तभी हो गया था और माँ ही हम सात भाई बहनों की परवरिश की थी।
कैटरीना कैफ का परिवार
कैटरीना कैफ के सात भाई- बहन हैं और सभी की परवरिश उनकी मां सुजैन ने अकेले की थी। कैटरीना ने 14 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। कटरीना की तीन बड़ी बहनें- स्टेफनी, क्रिस्टीन और नताशा हैं। उनकी तीन छोटी बहनें- मेलिसा, सोनिया और इसाबेल हैं।
साथ ही कटरीना का एक बड़ा भाई भी है। उनके भाई माइकल घर के इकलौते लड़के हैं. वे सुजैन टरकुओट के दूसरे नंबर के बच्चे हैं। माइकल एक फर्नीचर डिजाइनर हैं. उनका खुद का एक ब्लॉग है, जिसमें वे अपनी क्रिएशन पोस्ट करते हैं. माइकल को एडवेंचर का शौक है और वे प्रोफेशनल स्किएर भी हैं।
कटरीना की तीसरी बहन क्रिस्टीन टरकुओट एक हाउसवाइफ हैं. उनकी चौथी बहन नताशा टरकुओट एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं।
**यह भी पढ़ें : फेस को ग्लोइंग कैसे बनाएं
कैटरीना कैफ के पिता का नाम
कटरीना के पिता का नाम मोहम्मद कैफ है. मुहम्मद कश्मीरी हैं। वे एक बिजनेसमैन है. मोहम्मद और सुजैन का तलाक कटरीना के बचपन में ही हो गया था. इसके बाद कटरीना और उनका परिवार यूएस चला गया. सुजैन टरकुओट ने अकेले ही अपने सभी बच्चों की परवरिश की है।
कैटरीना कैफ किस धर्म की है
कैटरीना कैफ दो धर्म वाली महिला कहे तो ज्यादा उचित होगा । कैटरीना का पिता एक मुस्लमान था और उसकी मां एक ईसाई धर्म से तालुखात रखती थी। तो कैटरीना का धर्म इस्लाम और ईसाई हुआ ।
जैसा कि आप जानते हैं कैटरीना के पिता एक मुस्लिम थे । इस वजह से वह एक मुस्लिम धर्म से जुड़ी हुई है। कैफ उसकी जाति हो सकती है। हालांकि मुझे इस मामले के अंदर पूरा पता नहीं है।
**यह भी पढ़ें : गुलाब जल के फ़ायदे
कैटरीना कैफ कौन से देश की है
कैटरीना कैफ का जन्म हांगकांग में 16 जुलाई 1984 को हुआ था उसके परिवार ने चीन, जापान, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, पोलैंड, बेल्जियम और अन्य यूरोपीय देशों में विजिट किया। इसके बाद, उनका परिवार हवाई में चले गए और आखिरकार जब वह 14 वर्ष की थी, तब वह अपनी मां के घरेलू देश इंग्लैंड मैं लिए चली गईं।
कटरीना कैफ की शादी
कैटरीना कैफ की शादी नही हुई है। पुर्व मे इनकी सलमान खान के साथ गहरी दोस्ती थी उस समय इनकी सलमान खान के साथ शादी की अफवाहें उड़ती रहती थी। लेकिन अब दोनो ने कहा है कि उनके बीच अब सिर्फ व्यवसायिक संबंध है।
वैसे boyfriend सलमान खान है। लेकिन बाद में इनका boyfriend रणवीर कपूर बने। अर्थात husband name की बात करे तो उनकी शादी किससे होगी ये पता करना अभी नामुमकिन है।
**यह भी पढ़ें : डार्क सर्कल कैसे हटाये
कैटरीना कैफ की शिक्षा
अगर बात करें उनकी पढ़ाई की तो उनके परिवार की स्थिति कुछ ऐसी रही कि उन्हें एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ता था. जिसके कारण उनकी ज्यादातर पढ़ाई ट्यूशन टीचर्स से घर पर ही हुई है। वह उसकी माँ और अन्य शिक्षकों द्वारा सिखाया गया था।
फिर कुछ समय बाद उन्होंने अपनी शिक्षा को बढ़ाने के लिए पत्राचार या ओपन कोर्स किया। जब कैटरीना केवल 14 साल की थीं, तो उन्होंने सोचा कि वह मॉडलिंग से अपना करियर बनाएंगी क्योंकि उन्होंने हवाई में एक सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेकर जीत हासिल की थी।
कैटरीना कैफ की शारीरिक स्थिती
कैटरीना कैफ की height से० मी०- 174 ,मी०- 1.74 ,फीट इन्च- 5′ 8½” है। और उनका भार यानि कैटरीना कैफ weight 56 कि० ग्रा० है। आज ये 38 साल की होंने के बावजूूूद भी काफी आकर्षक है। अब बात करते कैटरीना कैफ figure size की जो की लगभग 34-26-34 है। Ket के Eye कलर भूरा है और बालो का रंग काला है।
कैटरीना कैफ सोशल प्रोफाइल
कैटरीना जब भी कोई फोटोशूट करवाती हैं या कुछ भी पोस्ट करना चाहती हैं तो उसे अपने सोशल प्रोफाइल पर शेयर करती हैं। और ट्विटर पर उनके 1 मिलियन, फेसबुक में 31 मिलियन और इंस्टाग्राम में 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
**यह भी पढ़ें : जैकलीन फर्नांडिस के ग्लैमरस लुक टिप्स
कैटरीना कैफ का करियर
कैटरीना कैफ ने सिर्फ 14 साल की उम्र में हवाई में एक सौंदर्य प्रतियोगिता जीता था और उसके बाद एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुवात किया था। इसके बाद कैटरीना ‘लंदन फैशन वीक’ में दिखाई देने लगीं थी।
कैटरीना को वहा पर लंदन के फिल्म निर्माता कैजाद गुस्ताद ने देखा था और उन्होंने कैटरीना को एक फिल्म के लिए पेशकश किया था और वह फिल्म साल 2003 की कामुक डकैती फिल्म ‘बूम’ थी और उस फिल्म में कैटरीना की मुख्य भूमिका थी।
साल 2003 में कैटरीना कैफ ने फैशन डिजाइनर रोहित बल के लिए ‘इंडिया फैशन वीक’ में रैंप वॉक किया था। उनका यह फैशन वीक ‘किंगफिशर कैलेंडर’ में चित्रित किया गया था। कैटरीना को साल 2003 में महेश भट्ट की फिल्म ‘साया’ में हिंदी पर खराब कमांड के लिए कैटरीना को हटा दिया गया था।
कैटरीना को कामयाब साल 2004 में तेलुगु फिल्म ‘मल्लिसवारी’ में मिली और उस फिल्म में कैटरीना की अभिनेत्री की भूमिका थी।
साल 2005 में कैटरीना की शुरुआत राजनीतिक थ्रिलर फिल्म ‘सरकार’ में एक छोटी भूमिका के साथ किया था और बाद में वह डेविड धवन द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी ‘मैंने प्यार क्यों किया?’ में काफी अच्छी और सफल भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के लिए उनकी काफी आलोचनात्मक प्रशंसा अर्जित किया गया था।
‘मैंने प्यार क्यों किया?’ यह फिल्म बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ थी। उसके अगले साल कैटरीना कैफ ने ‘हमको दीवाना कर गए’ इस फिल्म में अभिनय किया था। यह फिल्म एक्शन हीरो अक्षय कुमार के साथ की गयी कई सारी फिल्मो में से एक थी।
कटरीना कैफ के फिटनेस का राज है
कटरीना कैफ का नाम बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस में लिया जाता है। वह फिट रहने के लिए न सिर्फ जिमिंग बल्कि योग, मेडिटेशन और पिलाटे भी करती हैं।
कैटरनी कैफ फिटनेस रूटीन
- कटरीना कैफ अपनी फिटनेस पर बहुत ही ध्यान देती हैं। अपने दिन की शुरुआत जॉगिंग के साथ करती हैं।
- वह अपनी बॉडी को टोंड करने के लिए रोजाना योग करती हैं। इसके अलावा वह वेट ट्रेनिंग भी करती हैं।
- कटरीना रोजान एक जैसे वर्कआउट नहीं करती है बल्कि रोजाना बदल-बदल कर करती हैं।
4. इसमें वह रोजाना पाइलेट्स और कार्डियो करती हैं। 5. जिसमें वह टीआरएक्स (TRX), बोसु ( Bosu), पॉवर प्लेट (Powerplate), केटलबेल्स (Kettlebells) और स्विस बॉल्स का यूज करती हैं।ss
- इसके अलावा कैटरीन कैफ स्वीमिंग, साइकिलिंग, जॉगिंग जैसी चीजों का अभ्यास भी करती हैं।
- इन एक्सरसाइज को करने से शरीर में लचीलापन आने के साथ-साथ शक्ति के साथ सहनशक्ति बढ़ाने में काफी मदद मिलती है।
- कैटरीना हर दिन वर्कआउट करती हैं, ना कि केवल एक विशेष रोल या गाने के लिए। कैटरीना के हर वर्कआउट प्लान में ऐसे व्यायाम शामिल हैं।
**यह भी पढ़ें : मुल्तानी मिट्टी के फ़ायदे
कैटरीना कैफ का डाइट प्लान
- कटरीना कैफ बहुत सारा पानी पीती हैं। सुबह उठने के बाद, वह कम से कम 4 गिलास पानी पीती हैं।
- कटरीना मैक्रोबायोटिक आहार लेती हैं। जिसमें वह ताजा उबली हुई सब्जियों के साथ-साथ हर 2 घंटे के बाद फल खाती हैं। फाइबरयुक्त भोजन लेती हैं।
- नाश्ते के लिए उसके सीरियल्स और ओट्स खाती हैं।
- दोपहर के खाने में वह ग्रील्ड मछली के साथ ब्राउन ब्रेड और मक्खन खाती हैं।
- शाम के नाश्ते में कटरीना ब्राउन ब्रेड के साथ पीनट बटर लेती है।
- डिनर के तौर पर वह वेज सूप, मछली, चपाती और ग्रील्ड सब्जियां खाती है।
कैटरीना कैफ की कुल संपत्ति
एक खबर के अनुसार, कैटरीना कैफ की कुल संपत्ति कैटरीना कैफ 20 मिलियन डॉलर यानी 148 करोड़ रुपए हैं। उनकी मासिक आय और वेतन 1 करोड़ रुपए से अधिक है। यानी वह साल के 12 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करती है।
कैटरीना कैफ भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक है। उनकी प्रमुख कमाई फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, स्टेज शो से होती है।
कैटरीना कैफ कई कीमती कारों की मालकिन हैं। उनके पास ऑडी क्यू 3, ऑडी क्यू 7, मर्सिडीज एमएल 350 आदि कारें मौजूद हैं। वह कई अचल संपत्तियों की मालकिन हैं।
कैटरीना कैफ के हिट फिल्म
इन फिल्मों ने बनाया कैटरीना कैफ को सुपरस्टार
मल्लीस्वारी, मैंने प्यार क्यूँ किया, अल्लरी पिदुगू, बलराम बनाम तारादास, सरकार,हमको दीवाना कर गये, नमस्ते लंदन, पार्टनर, वैलकम, अपने, रेस, सिंह इज़ किंग, हैलो, युवराज, न्यू यॉर्क
ब्लू, जब प्रेम की ग़ज़ब कहानी, दे दना दन, राजनीति, तीसमार खां, ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा, मेरे ब्रदर की दुल्हन, अग्निपथ, एक था टाइगर,जब तक है जान,मैं कृष्णा हूँ, बॉम्बे टॉकीज़, धूम 3, बैंग बैंग, फैंटम, फितूर, जग्गा जासूस।
कैटरीना कैफ की दिलचस्प बातें
- कटरीना को भारत की बार्बी गर्ल भी कहा जाता है।
- कटरीना की माता सामजिक कार्य करती थी जिसके कारण उन्हें अपने परिवार के साथ हर तिन वर्षो में देश बदलना पड़ता था।
- कटरीना को सदा ताज़ा और सेहतमंद खाना पसंद है जैसे की दही और चावल।
- साडे तिन वर्षो तक वे दिन ने 16 घंटो से अधिक काम करती थी।
- कटरीना खुद टैक्सी लेकर विज्ञापन एजेंसियों के पास जाकर अपनी फ़ाइल् खुद देती थी. वे कई बार ऑडिशन (Audition) देने स्टूडियो में जाती थी, वहा पर वो अपना नाम और नंबर लिखा हुआ बैनर पकड कर खड़ी रहती थी।
- कटरीना की फिल्म नमस्ते लंदन उनके लिए बहुत अच्छी फिल्म थी जिसके बादके कभी उन्होंने पीछे मुड कर नही देखा।
- उनका मानना था की मॉडलिंग ही एक जरिया है जिससे वह प्रसिद्ध हो सकती है।
- इनके सबसे पहली मूवी मल्लिसवारी जो 2004 में तेलगु भाषा में रिलीज़ हुई थी जिसमे इन्हे 7 मिलियन से भी जयदा पैसे मिले थे जो की एक अभिनेत्री की सबसे महंगी रकम होती है।
- कटरीना हिंदी और अन्य भाषाओ से काफी वंचित थी इसलिए उनकी ज़्यदातर फिल्मो को डबेड किया जाता था।
- जब ये केवल 14 साल की ही थी तभी इन्होने हवाई में ब्यूटी कांस्टेंट (मॉडलिंग असाइनमेंट) में अपनी जीत हासिल की थी।
- कैटरीना को एक इटालियन फैशन डिज़ाइनर एमिलिओ पुच्ची ने एक सिल्वर ड्रेस गिफ्ट की थी, जिसकी कुल कीमत 2 लाख रूपए हैं. इसे कैटरीना ने फिल्म वेलकम में पहना था।
- कैटरीना ने शो ‘कौन बनेगा करोडपति’ और ‘दस का दम’ में जीते सारे पैसे उनकी माँ के द्वारा चलाये जा रहे अनाथालय में दान कर दिए।
- ये एक आस्तिक महिला हैं, जो अक्सर सिद्धिविनायक मंदिर और माउंट मेरी चर्च जाती हैं. परंतु कैटरीना शराब भी पीती हैं और मांसाहार भी खाती हैं।
- बॉलीवुड में ये निर्देशक कबीर खान को अपना सबसे क़रीबी दोस्त मानती हैं।
- FHM(फॉर हेर मैगज़ीन) द्वारा कैटरीना को 5 बार दुनिया की सबसे सेक्सी महिला चुना गया।
- वह हमेशा अपनी फिल्म की रिलीज से कुछ समय पहले मुंबई में माउंट मैरी चर्च और अजमेर में दरगाह शरीफ जाती हैं क्योंकि वह भगवान में बहुत विश्वास करती हैं।
- कटरीना कैफ सिगरेट नहीं पीती है लेकिन शराब कभी कभी पी लेती हैं।
- उनके पूर्व प्रेमी रणबीर कपूर ने फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी (2009) में सफलतापूर्वक एक दृश्य करने के बाद उन्हें 200 फीट की ऊंचाई पर एक सीढ़ी पर चढ़ना पड़ा था, जब उन्हें पूर्व में सैम्बो (रैम्बो की बहन सांबो) का उपनाम दिया गया था।
- वह 2008, 200 9 और 2010 में सबसे ज्यादा गुगल भारतीय प्रसिद्ध व्यक्ति थीं।
- 2010 में, उन्होंने एआर रहमान के साथ मिलकर काम किया। रहमान ने मदुरै में एक स्कूल बनाने के लिए राइम्सस्कूल नामक एक संगीत एल्बम जारी किया।
- वह अंधविश्वासपूर्ण है और अक्सर मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर और माउंट मैरी चर्च जैसे धार्मिक स्थानों और अजमेर शरीफ की दरगाह में फिल्म रिलीज से पहले जाती है।
- वह अभी भी एक ब्रिटिश नागरिक है और रोजगार वीज़ा पर भारत में काम करती है।
- बॉलीवुड के शुरुआती दौर में कैटरीना को काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन वर्ष 2007 में अक्षय कुमार की फिल्म नमस्ते लन्दन की अपार सफलता ने फिल्मजगत में कैटरीना को बहुत लोकप्रिय बना दिया।
- पहली अभिनेत्री है बॉलीवुड की, जिन्हे बार्बी डॉल की फोटो के लिए सेलेक्ट किया गया।
- एक समय था जब उसने कंधे की चोट के बाद लगभग 68 किग्रा वजन कम किया था।
- वह निर्देशक कबीर खान को बॉलीवुड फिल्म उद्योग में अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती है।
- वह सक्रिय रूप से अपनी मां के धर्मार्थ ट्रस्ट द रिलीफ प्रोजेक्ट्स इंडिया के साथ सक्रिय रूप से शामिल है, जो छोड़ी गई शिशु लड़कियों और महिला शिशुओं के खिलाफ काम करने में मदद करती है।
- यदि ये अभिनेत्री नहीं होती, तो वह राज्य सचिव या इंग्लैंड के लॉर्ड प्रोटेक्टर होती।
- इरफ़ान पठान उनका पसंदीदा क्रिकेटर है।
- फिल्म वेलकम (2007) में कैटरीना ने जो चांदी की पोशाक पहनी थी, उसकी कीमत 2 लाख भारतीय रुपए (4,814 डॉलर) थी, जिसे इतालवी फैशन डिजाइनर एमिलियो पच्ची ने उपहार स्वरूप भेंट किया था।
- कैटरीना कैफ वर्ष 2008, 2009, 2010 में सबसे लोकप्रिय भारतीय सेलिब्रिटी थी। ng
- वर्ष 2010 में उन्होंने एआर रहमान के साथ काम किया और जिसके चलते रहमान ने राइमस्कुल नामक एक संगीत एलबम को जारी किया। और उस एलबम से एकत्रित धन को मदुरै में एक स्कूल के निर्माण कार्य में दान कर अपना अहम योगदान दिया।
- वह अंधविश्वासी भी हैं, और अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले वह अक्सर अजमेर शरीफ दरगाह, मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर और माउंट मैरी चर्च जैसे धार्मिक स्थलों पर जाती रहती हैं।
- वह अभी भी एक ब्रिटिश नागरिक हैं, और भारत में रोजगार वीजा पर काम करती हैं।
- वह पहली बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, जिनकी छवि बार्बी गुड़िया (Barbie Doll) के रूप में तैयार की गई है।
- अपने कंधे की चोट के बावजूद उन्होंने एक दृश्य में लगभग 68 किलोग्राम वजन के भार को उठाया था।
- बॉलीवुड फिल्म उद्योग में निर्देशक कबीर खान कैटरीना कैफ के बहुत अच्छे दोस्त हैं।
- वह सक्रिय रूप से अपनी मां के चैरिटेबल ट्रस्ट रिलीफ प्रोजेक्ट्स इंडिया से जुड़ी हुई हैं।
कैटरीना कैफ के उपलब्धियां और अवार्ड्स
कैटरीना कैफ़ ने अपने फ़िल्मी सफर में बहुत से पुरुस्कार अपने नाम किये है। जो निम्न है।
- न्यू यॉर्क, मैंने प्यार क्यों किया और अज़ब प्रेम की गजब कहानी के लिए 3 स्टारडस्ट अवार्ड मिले।
- फिल्म ‘जब तक है जान’ के लिए 2 बिग स्टार इंटरटेन्मेंट अवार्ड मिला।
- इन्टरनेशनल फीमेल आई कोन अवार्ड और 3 जी सीने अवार्ड ब्रिटिश इंडियन एक्टर अवार्ड मिले।
- स्क्रीन अवार्ड राजनीति और एक था टाइगर के लिए मिला।
- स्टार गिल्ड अवार्ड।
- उन्हें लगातार चार बार 2008, 2009, 2011, 2012 और 2013 में FHM पत्रिका द्वारा “दुनिया की सबसे सेक्सी महिला’’ का दर्जा दिया।
- इसके अलावा पत्रिका इस्टर्न आई में भी लगातार 2008 से 2013 तक दुनिया के सबसे सेक्सी एशियाई महिला के रूप में जानी गई।
- सबसे स्टायलिश हेरोइन का अवार्ड और फ़ैशन दीवा ऑफ़ द इयर का अवार्ड।
- कैटरीना कैफ ने कुल 34 अवार्ड हासिल किये है। जिसमे अवार्ड के लिए नामित होने की संख्या 32 है
- लंदन के मेडम तुसाद में स्टैचू होने के रैंक में यह आठवे पायदान पर है।
कैटरीना की पसंद- नापसंद
पसंदीदा अभिनेताल : ऋतिक रोशन, लिओनार्डो डी कैप्रियो, जॉनी डेप, रोबर्ट पैटीन्सन पसंदीदा गायक / बैंड : रेडियोहेड, म्यूस, कोल्डप्ले
पसंदीदा भोजन : यॉर्कशायर पडिंग, चीज़ केक, खीर सिन्नामोम रोल्स, स्टीम्ड फिश, लैंप चॉप्स और सलाद, ग्रिल्ड वेजिटेबल्स
पसंदीदा स्थान : लंदन, स्पेन, इटली, दुबई और हवाना पसंदीदा बॉलीवुड फिल्म : उमराव जान, दिल धड़कने दो, तन्नु वेड्स मन्नू रिटर्न्स
पसंदीदा अभिनेत्री : पेनेलोप क्रूज़, माधुरी दीक्षित, काजोल पसंदीदा हॉलीवुड फिल्म : गोन विथ द वाइल्ड
पसंदीदा परफ्यूम : नारसिसो रोड्रिग्स फॉर हेर
कैटरीना कैफ के अफेयर्स
बॉलीवुड के आरंभिक समय में कैटरीना कैफ और सलमान खान के बीच अफेयर्स शुरू हुए। हालाँकि यह रिश्ता बहुत अधिक दिनों तक नहीं चल सका और वर्ष 2010 में दोनों का ब्रेक अप हो गया।
इसके बाद कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर के बीच भी मुहब्बत के रिश्ते पनपे। रणबीर ने इन्हें फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के शूट के दौरान ‘सैम्बो’ (रैम्बो की बहन) का निकनेम दिया, जब ये 200 फीट ऊँची सीढ़ी पर चढ़ गयी थीं। यह अफेयर भी खत्म हो गया है और कैटरीना अभी सिंगल हैं।
Image Credit : instagram@katrinakaif, facebook@KatrinaKaif
तो दोस्तों आज अपने कैटरीना कैफ का जीवन परिचय इस पोस्ट के माध्यम से कैटरीना कैफ की जीवनी को काफी अच्छे से जाना हैं।
हमे आशा हैं, की हमारे द्वारा लिखी यह जीवनी आपको अच्छी लगी होगी। आपको अगर यह पोस्ट अच्छा लगता हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे।
आपका कैटरीना कैफ का जीवन परिचय इस पोस्ट के बारे में कोई भी सुझाव या सवाल हो, तो कंमेंट मे जरूर बताए।