आज के समय में हर महिला किसी न किसी तरह से स्किन की प्रॉब्लम से परेशान है। आजकल के अनहेल्दी लाइफस्टाइल में महिलाएं चेहरे पर होने वाले पिंपल, एक्ने और झुर्रियों की परेशानियों से परेशान रहती हैं। स्किन से जुड़ी परेशानियों से बचने के लिए कई तरह की घरेलू चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी स्किन की प्रॉब्लम से परेशान है तो आप इसके लिए नीम का इस्तेमाल कर सकती है।
क्योकि नीम में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। इसके इस गुण के कारण आप इसे अपने डेली रूटीन में अपना सकते है। नीम एक नेचुरल एंटीबायोटिक भी होता है। त्वचा की परेशानियों को दूर करने के लिए नीम का इस्तेमाल हजारों सालों से किया जा रहा है।
नीम का इस्तेमाल कई तरह की बिमारियों से बचने के लिए भी किया जाता है। आज भी लोग खुजली और फोड़े-फुंसी जैसी प्रॉब्लम से बचने के लिए नीम का इस्तेमाल करते है। आज के इस आर्टिकल में नीम के इस्तेमाल के बारे में बताएँगे। जो की शहनाज़ हुसैन का आजमाया हुआ नुस्खा है।
Table of Contents
ग्लोइंग स्किन के लिए नीम का इस्तेमाल।
जैसा की नीम में कार्बनिक सल्फर के गुण पाए जाते हैं, जो कि हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। क्लीन स्किन पाने के लिए आप नीम ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से चेहरे की सूजन कम हो जाती है,इसके साथ ही यह स्किन की ड्राईनेस को भी कम करने का काम करता है।
नीम ऑयल का यूज करने से चेहरे के पिंपल और एक्ने भी कम हो जाता हैं। इसके अलावा नीम आयल स्कैल्प के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। नीम ऑयल का यूज करने से डैंड्रफ की प्रॉब्लम कम हो जाती है। सेंसिटिव स्किन पर भी नीम ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
नीम चेहरे पर लगाने के फायदे।
नीम का इस्तेमाल करने से पानी में मौजूद हानिकारक पदार्थ खत्म हो जाते हैं। लेकिन जब हम चेहरे पर केमिकल वाले पानी का इस्तेमाल करते हैं तो चेहरे की चमक कम होने लगती है।अगर आप भी चेहरे के ग्लो को बचाये रखने के लिए नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चेहरा हेल्थी होने के साथ साथ चमकदार भी होता है।
गर्मियों में नीम के फायदे।
गर्मियों के मौसम में स्किन पर रैशेज और दाने होना आम बात है। ऐसे में आप त्वचा की देखभाल के लिए नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीम का इस्तेमाल करके आप चेहरे पर होने वाली प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकती है।
फेस वॉश के लिए नीम का इस्तेमाल करे।
स्किन को साफ रखने के लिए नीम के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए आपको सबसे पहले पानी को उबाल लेना है और उसमें नीम की पत्तियों को डाल देंना है। पत्तियों को उबालना नहीं है बल्कि इसे ढककर रात भर के लिए छोड़ देंना है। रात भर बीतने के बाद पानी को छान लेंना है और इसका इस्तेमाल आप चेहरे और बालों को धोने के लिए कर सकते है। मुहसो और फोड़े-फुंसियों को भी ठीक करने के लिए नीम काफी मददगार होती है।
ऑयली स्किन के लिए नीम स्क्रब के फायदे
गर्मियों के मौसम में ऑयली स्किन पर बहुत ज्यादा ऑयल आने लगता है। जिसकी वजह से त्वचा पर हमेशा पसीना जमा रहता है, जिससे रैशेज और खुजली होने लगती हैं। ऐसे सिचुएशन में आप नीम को स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। नीम का स्क्रब बनाने के लिए नीम की पत्तियों को सुखाकर पाउडर बना लेंना है। अब इस नीम के पाउडर में गेहूं की भूसी मिला लें।
अब इसमें गुलाब जल मिलाकर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें।ये स्क्रब चेहरे से एक्स्ट्रा आयल को कम करता है साथ ही चेहरे के पिम्पल्स को दूर करता है।इसका इस्तेमाल करके चेहरे पर चमक आ जाती है।
चेहरे के ऑयल को कम करने के लिए नीम के पत्तों के रस में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर चेहरे पर लगाना है। 20 मिनट बाद इसे धो लेना है। ये त्वचा से तेल को कम करने और त्वचा की प्रोब्लेम्स को ख़तम करने का काम करता है।