हैलो दोस्तो,, मैं सानिया आज आपसे विंटर बॉडी लोशन के बारे ने इंफॉर्मेशन देने वाली हूं। मैं हमेशा विंटर सीजन में बॉडी लोशन को लेकर कंफ्यूज रहती थी लेकिन इस बार मेरी कंफ्यूजन दूर हो गई एक्चुअली हुआ क्या कि कल मैं अपने कजन नेहा के घर गई थी
तो उसने मुझे अपने विंटर कलेक्शन ड्रेसेस दिखाएं उसके साथ ही साथ उसने मुझे विंटर्स बॉडी लोशन के कलेक्शंस भी दिखाएं तो मैंने नेहा से पूछा कि कौन सा बॉडी लोशन विंटर सीजन के लिए बेस्ट होता है मेरी कजन मुझसे बड़ी है और उसे मुझसे ज्यादा एक्सपीरियंस भी है ।
तो नेहा ने मुझे कहा कि वैसे तो बहुत सारे बॉडी लोशन है जो अच्छे होते तो मैंने कहा कि ठीक है
बता मुझे सब के बारे में तो वह कहने लगी कि सब के बारे में तुझे क्यों जानना है मैं सिर्फ एक बॉडी लोशन के बारे में बता देती हूं फिर मै जिद करने लगी और मैंने कहा कि नहीं मुझे सभी बॉडी लोशन के बारे में बताओ तो उसने लास्ट में कहा ठीक है बताती हूं छोटी बहन होने के काफी सारे फायदे होते हैं ।
फिर नेहा ने बॉडी लोशन के बारे में बताना शुरू किया
Table of Contents
1.वैसलीन इंटेसिव केयर डीप रिस्टोर बॉडी लोशन –
उसने बताया कि वैसलीन बहुत ही पुरानी और एक ट्रस्टेबल प्रोडक्ट है। सर्दी और वैसलीन का बहुत ही पुराना रिश्ता है वैसलीन हम फटे होठों फटी एड़ियों में लगा सकते हैं । पहले वैसलीन व्हाइट टेक्सचर में आता था जो डब्बे में होता था तुम्हें भी याद होगी तो मैंने कहा मैं तो यूज भी करती हूं तो उसने बताया कि अब ये बॉडी लोशन में भी आने लगी है।
फिर मैने सवाल किया कि यह किस स्किन के लिए है तो उसने बताया कि यह सारे ड्राई स्किन में अफेक्टिव होती है क्योंकि ड्राई स्किन बहुत ज्यादा रुकी होती है और बार-बार मॉश्चराइजर बॉडी लोशन लगाने के बाद भी ड्राई स्कीन रूखी रूखी ही रहती है । लेकिन वेसलीन इंटेंसिव केयर डीप रीस्टोर बॉडी लोशन ड्राई स्किन को नरीशमेंट देता है और लॉन्ग टाइम तक मॉइस्चर रखता है ।
एक्चुअली नेहा स्किन प्रोडक्ट्स शॉप में वर्क करती है इस वजह से सभी स्कीन प्रोडक्ट की नॉलेज उसे रखनी पड़ती है क्योंकि कस्टमर को सही इंफॉर्मेशन देना जरूरी है इसलिए मैं उससे कभी भी किसी भी तरह की स्कीन रिलेटेड इंफॉर्मेशन लेने से पहले सोचती नहीं हूं क्योंकि वह बहुत ही इंटेलिजेंट लड़की है और हमारे घर में सभी उसे बहुत पसंद करते हैं और उसने बॉडी लोशन के बारे में भी इतने अच्छे तरीके से बताया कि मुझे थोड़ा भी कंफ्यूजन नहीं हुआ ।
फायदे
. स्मेल बहुत अच्छी है।
. बॉडी में बहुत फास्ट एब्जॉर्ब हो जाता है।
. लगाने के बाद ड्राइनेस फील नही होता।
. ट्रस्टैबल ब्रांड है।
नुकसान
. सबकी स्किन में एफेक्ट होने के चांसेज कम है।
. दिन में 2 से 3 बार लगाने पर ही एक्स्ट्रा ड्राई स्किन मॉइश्चर हो सकती है।
2. निविया नरीशिंग लोशन बॉडी मिल्क –
– मैं उसे बातों में फंसा रही थी लेकिन उसने कहा कि अगर तुम जैसे बातों में फसाओगी तो मैं तुम्हें बॉडी लोशन के बारे में नहीं बताऊंगी तो मैं चुप हो गई फिर उसने मुझे निविया नरीशिंग लोशन बॉडी मिल्क के बारे में बताया और कहा कि इसे तो में पर्सनली यूज़ करती हूं और यह बहुत ही अफेक्टिव है ।
उसने कहा कि यह बॉडी लोशन रूखी त्वचा के लिए बहुत ही सूटेबल है अगर मुझे अचानक से एक सवाल याद आया कि तुमने पहले जो बॉडी लोशन के बारे में बताया था और आगे जिसके बारे में भी बताओ कि वह महिला और पुरुष दोनों यूज कर सकते हैं तो उसने कहा कि बिल्कुल कर सकते हैं बॉडी लोशन में कोई जेंडर प्रॉब्लम नहीं है इसे गर्ल्स बॉयज सभी यूज कर सकते हैं ।
फिर मैंने उससे पूछा कि ये बस स्किन को मॉइश्चर रखती है तो उसने कहा कि नहीं यह लोंग टाइम तक स्किन में नमी को बनाए रखने में हेल्पफुल है और यह स्किन के सेल्स को रिबिल्ट करने में हेल्प करती है जिसकी स्किन बहुत खींची खींची सी है ड्राई ड्राई है वह अगर इस बॉडी लोशन को यूज करते हैं तो उनकी स्किन बिल्कुल सॉफ्ट हो जाएगी । लेकिन उसने यह भी कहा कि इसमें पैराबेंस और अल्कोहल मिले हुए हैं और इसे बच्चों को यूज़ नहीं करना चाहिए ।
फायदे
. स्कीन बिल्कुल सॉफ्ट कर देता है।
. बार बार लगाने की जरूरत नही पड़ती।
. बहुत ही लाइट टेक्सचर है।
. स्किन में बहुत फास्ट एब्जॉर्ब हो जाता है।
नुकसान
. पैराबेंस एड है।
. स्मेल उतनी अच्छी नही है।
3. पोंड्स ट्रिपल विटामिन मॉइश्चराइजिंग –
इस बॉडी लोशन के बारे तो मैं जानती हूं क्योंकि मेरी बहन इस लोशन को यूज करती है ये बहुत ही फेमस ब्रैंड है । ये पोंड्स ट्रिपल विटामिन मॉइश्चराइजिंग बॉडी लोशन है । मुझे बस इतना ही पता था लेकिन आगे की इंफॉर्मेशन मुझे नेहा ने दी की ये लोशन स्किन को सॉफ्ट शाइनिंग करता है । इस बॉडी लोशन में विटामिन B-3,E और C है जिसकी वजह से ये स्किन की गहराई तक एब्जॉर्ब हो जाता है ।
फायदे –
. ये स्किन को नर्म सॉफ्ट शाइन बनाता है।
. स्किन में न्यूट्रिएंट्स बढ़ाता है।
. स्किन में सनलाइट पड़ने पर डायरेक्ट इफेक्ट पड़ने नही देता।
. ये लोशन बहुत ही लाइट टेक्सचर में है।
नुकसान –
. सभी स्किन के लिए इफैक्टिव नहीं हो सकता।
.इसमें पैराबेन एड है।
.जिसकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है उनके लिए ये लोशन ज्यादा इफेक्टिव नही है ।
4. पैराशूट एडवांस बॉडी लोशन-
पैराशूट नाम सुनते मुझे लगा कि यह नारियल तेल तो नहीं है नेहा ने बताया की ये लोशन बेस्ट है विंटर सीजन में ये लोशन स्किन को फटने से बचाता है। इस लोशन में 100% मॉइश्चराइजर एड है। और इसी रीजन से रूखे स्किन से छुटकारा दिलाने में हेल्पफुल है।
फायदे
. ये लोशन ड्राई ऑइली नॉर्मल सभी तरह के स्किन के लिए इफेक्टिव है।
. लगाने के बाद चिपचिपी नही लगती।
. ड्राई स्किन प्रॉब्लम से राहत दिलवाती है।
नुकसान
. ऑयली स्किन के लिए अनकॉम्फ्ट हो सकती है।
. इसमें पैराबेन्स ऐड है।
. स्किन ज्यादा ड्राई हो तो ज्यादा देर तक मॉइश्चर नही रहता।
इसके बाद उसने कहा की अब रुक जाओ मुझे याद करने दो मेरे लिए तो अच्छा ही था कि कि मुझे अच्छी तरह नोट करने का वक्त मिल गया। मैं सभी चीजें नोट करने लग गई और वह और बॉडी लोशन के बारे में इंफॉर्मेशन कलेक्ट कर रही थी। नेहा को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ी लेकिन मुझे बुरा नहीं लगा क्योंकि बड़ी बहन का फर्ज है छोटी बहनों की बातें मानना।
5. हिमालया कोको बटर इंटेंसिव बॉडी लोशन –
मेरी फैमिली में इतने सारे लोग हैं कि मुझे बाहर के आधे से ज्यादा स्किन प्रोडक्ट या किसी भी प्रोडक्ट के बारे में घर से नॉलेज हो जाती है उसी तरह इस बॉडी लोशन के बारे में भी मुझे पता था क्योंकि मेरी आंटी इस बॉडी लोशन को यूज करती थी वो हमेशा रात के समय लोशन यूज करती थी।
लेकिन मैंने इस बार भी नेहा से नहीं कहा कि मुझे इसके बारे पता है। नेहा ने बताया कि हिमालया के इस बॉडी लोशन को स्पेशली कोको बटर और व्हीट जर्म ऑयल से रेडी किया गया है यह बॉडी लोशन स्किन को सबसे ज्यादा लोंग टाइम तक मॉइश्चर रखता है ।
फायदे
. यह स्किन को प्लंपी और सॉफ्ट बनाता है।
. ड्राई स्किन से परेशान लोगों के लिए यह लोशन बेस्ट है।
. जिसकी स्किन बहुत ज्यादा डैमेज हो चुकी है उन लोगों के लिए यह वरदान है क्योंकि यह स्कीन को दोबारा रिपेयर करता है।
नुकसान
. दावे के मुताबिक हद से ज्यादा ड्राई स्किन के लिए शायद इफेक्टिव ना हो।
. इसमें पैराबेंस मिक्स किया गया है।
6.सेंट डी वेंस विंटर एडिशन बॉडी लोशन –
इस बॉडी लोशन का नाम सुनकर तो मैं कंफ्यूज हो गई क्योंकि मैंने आज तक इसका नाम भी नहीं सुना था तो मैंने नेहा से पूछा कि कंफर्म यह बॉडी लोशन ही है उसने कहा हां बाबा यह बॉडी लोशन ही है और बहुत अच्छा बॉडी लोशन है यह शिया बटर के साथ बादाम जैतून और टी ट्री ऑयल मिक्स करके बनाया गया है खासतौर पर विंटर सीजन में होने वाले रूखे पन की प्रॉब्लम से राहत दिलाने में यह लोशन हेल्पफुल होता है यह लोशन सर्दियों के लिए बेस्ट बॉडी लोशन के लिस्ट में शामिल है।
फायदे
. ये स्किन को ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाता है।
. ये स्किन में आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता है।
. ये बढ़ते उम्र के असर को बॉडी पे रोकता है।
. स्किन को लॉन्ग टाइम तक मॉइस्चर रखता है।
नुकसान
. इसकी स्मेल खास नही है।
. जिसकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई हैं उन्हें इस लोशन को दिन भर में 3 से 4 बार लगाना पड़ेगा।
उसने मुझे इस लोशन के बारे में सारी डिटेल्स तो दे दी पर मैंने इस लोशन को आज तक देखा भी नहीं और इसका नाम सुना भी नहीं था तो मैंने जल्दी से गूगल पर सर्च किया फिर उसमें भी इस लोशन के बारे में कुछ डिटेल आए थे जो नेहा के बताए हुए डिटेल से मैच कर रहे थे ।
7. निविया ऑयल इन लोशन –
ये लोशन मेरी पर्सनल फेवरेट लोशन है क्योंकि इस लोशन को मैं भी यूज करती हूं यह लोशन पूरे 24 घंटे तक बॉडी में नमी को लॉक करके रखता है इस लोशन को बनाने के लिए आर्गन ऑयल और रोज ऑयल का इस्तेमाल किया गया। यह लोशन ड्राई स्किन में बहुत इफेक्टिव है और ऑयली स्किन वाले भी इसे यूज कर सकते हैं। इसका टेक्सचर बहुत ही लाइट है इसलिए ये चिपचिपा नहीं लगता और लोग इसे बहुत पसंद भी करते हैं क्योंकि यह बहुत ही पुराना और बेस्ट लोशन हैं।
फायदे
. इसकी स्मेल बिल्कुल रोज की तरह।
. ये स्किन में आसानी से एब्जॉर्ब हो जाता है।
. स्किन में लगाने के बाद चिपचिपाहट नहीं रहता।
. इसे डर्मेटोलॉजिकली अप्रूव किया गया है।
नुकसान
. स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है उसके लिए शायद ज्यादा इफेक्टिव ना हो ।
. हो सकता है सबको इसकी स्मेल पसंद ना आए।
तो यह थी दोस्तों सभी बेस्ट बॉडी लोशन जो आप विंटर सीजन में यूज कर सकते हैं। यह सभी इंफॉर्मेशन लेने के बाद मैंने सब नोट किया उसके बाद मैं शाम को घर आ गई फिर मैंने पोस्ट रेडी किया। तो आप इनमें से किसी भी लोशन को यूज कर सकते हैं और विंटर सीजन में अपनी स्किन को रूखी होने से बचा सकते हैं।