जैकलीन फर्नांडिस के ग्लैमरस लुक टिप्स

जैकलीन फर्नांडिस एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। जैकलीन फर्नांडीस का जन्म 11 अगस्त 1985 कोलम्बो, श्रीलंका में हुआ था। जैकलीन फर्नांडिस अपने लुक और स्टाइल को लेकर काफी ज्यादा सोशल मीडिया में एक्टिव रहती है। जैकलीन फर्नांडिस अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत फोटो और वीडियो शेयर करती है। उनके फैंस उनके आईमेकअप और बोल्ड लुक को काफी पसंद करते हैं।

डार्क सर्कल कैसे हटाये

आज की इस भागदौड़ भारी जिंदगी में किसी भी इंसान के खाने पीने का कोई भी समय नहीं रह गया है जिससे कारण हर इंसान डार्क सर्किल की परेशानी से झुंझ रहा है इसलिए हर कोई इससे बचने के उपायों की तलाश में रहता हैं।इसलिए आज हम आपको बताएँगे घरेलू नुस्खे से Dark Circle Kaise Hataye.

फेस को ग्लोइंग कैसे बनाएं

चेहरा जोकि हर इंसान के व्यक्तित्व का आईना होता है। इसलिए, हर इंसान के चेहरे की चमक और खूबसूरती उसके लिए बहुत मायने रखती है। चाहे औरत हो या मर्द , हर कोई face ko glowing Kaise banaye इसके उपाय ढूंढते रहता हैं।

गुलाब जल के फ़ायदे

गुलाब जल न केवल आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होता है। बल्कि गुलाब जल कई तरह से और फायदे मंद होता हैं, गुलाब जल स्किन को कूल रखने के साथ ही साथ झुर्रियों को दूर रखने में भी मदद करता है। अगर आप गुलाब जल का रोज इस्तेमाल करेंगे तो फर्क खुद ही महसूस कर सकेंगे। गुलाब जल किन -किन चीज़ो के लिए फायदेमंद है आइए जानते है –

मुल्तानी मिट्टी के फ़ायदे

मुल्तानी मिट्टी (Fuller’s earth) जोकि एक प्रकार की औषधीय मिट्टी है। Multani Mitti Ke Fayde बहुत सारे होते है जैसे इसका उपयोग पुराने समय में बालो को धोने आदि के लिये किया जाता रहा है। आधुनिक काल में भी इसे नहाने , फेस पैक तथा त्वचा को गोरा बनाने और डार्क सर्किल को दूर करने आदि के लिये प्रयोग करते हैं। हमारी त्वचा से जुडी कई प्रकार की समस्या को समाप्त करने एवं त्वचा को मुलायम रखने में मुल्तानी मिट्टी बहुत सहायक होती है।

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top