क्या आप दुबले पतले है और बिना किसी मेडिसिन के वेट गेन करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल होने वाली है। मैं सानिया आज आपको वेट गेन के टिप्स बताने वाली हूं तो बने रहिए हमारी इस पोस्ट के साथ। मैं अपनी फ्रेंड नेहा के घर जाती रहती हूं और वो भी मेरे घर आती रहती है हम बचपन से एक साथ रहते है।
हमारी एज भी सेम है लेकिन हमारे वजन में बहुत डिफरेंस है मेरी हैल्थ उससे ज्यादा है और वो बहुत ही पतली दुबली है जिस वजह से वो हमेशा परेशान रहती है क्योंकि उसे अच्छी अच्छी ड्रेसेस पहनने का बहुत शौक है लेकिन पतली दुबली होने के कारण उसपे ड्रेसेस उतने अच्छे नही लगते जितना वो चाहती है। तो उसने मुझसे कहा की की सानिया तुम बताओ ना तुम्हारा वजन कैसे बढ़ा? मैं क्या बताती मैंने तो कोई डाइट या मेडिसिन नही ली थी। फिर हम दोनो सोचने लगे कि किस्से हेल्प ले। क्योकि उसे वजन बढ़ाने के घरेलू नुस्खे चाहिए थे।