Table of Contents
पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय
हर महिला चाहती है की उसकी त्वचा ऐसी हो जिसपर किसी तरह के दाग धब्बे न हो। लेकिन आजकल की बिजी लाइफस्टाइल से अपनी त्वचा का ठीक तरह से ख्याल रखना बहुत मुश्किल हो जाती है। बॉडी में जरूरी पोषक तत्वों की कमी और सूरज की हानिकारक यूवीए और यूवीबी किरणों के संपर्क में आने से हमारी त्वचा पर कई तरह की प्रोब्लेम्स हो सकती हैं।
चेहरे पर पिगमेंटेशन या झाइयां भी इन्ही वजहों से होती है जिससे हमारा चेहरा गंदा और भद्दा दिखाई देता हैं। ब्यूटी और मेकअप एक्सपर्ट का कहना है की स्किन पिगमेंटेशन या चेहरे की झाइयां हमारे चेहरे पर तब होती हैं, जब मेलेनिन का प्रोडक्शन ज्यादा होने लगता है। मेलेनिन वो होता है, जिससे हमारी आंखों, त्वचा और बालों को अपना रंग मिलता है। मेलेनिन सूरज की किरणों से हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचने से बचाता है।
मेलेनिन की कमी के कारण हमारी आंखों का रंग बदल सकता है,साथ ही बालों का रंग सुनहरा और त्वचा का रंग सफेद हो सकता है। लेकिन साथ ही इसके ज्यादा होने से त्वचा पर पिगमेंटेशन और झाइयां भी हो सकती है। मेकअप के जरिए चेहरे की झाइयों को छुपाया तो जा सकता है, लेकिन आप हमेशा तो मेकअप करके नहीं रह सकती हैं। अगर आप भी इन झाइयां से छुटकारा पाना चाहती है। तो इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़े।
इस आर्टिकल में हमने कुछ ऐसे घरेलु नुस्खे बताये है जिन्हे इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से इन झाइयां से छुटकारा पा सकते है। अगर आप भी झाइयां को दूर करने के लिए महंगे महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है तो इन प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करना छोड़ दीजिये और अपनाइए इन घरेलु और आसान नुस्खों को।
यह भी पढ़ें : ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये 10 डाइट टिप्स
मसूर, दही, कच्चे दूध का फेसपैक
लाल मसूर में हाई प्रोटीन होती है जो हमारी स्किन से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करती है। लाल मसूर एक बहुत ही अच्छा स्किन पिगमेंटेशन रेमेडी है।ये नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है, और साथ ही ये एक अच्छा ब्लीचिंग एजेंट भी है जो की त्वचा के दाग धब्बो , पिगमेंट और काले निसानो को हल्का करने में मददगार साबित होता है।
सामग्री
- लाल मसूर- 1 -1 /2 बड़ा चम्मच (जो की रातभर दूध में भिगोई हुई हो )
- शहद- 1 चम्मच
- दही – 1 छोटा चम्मच
- नींबू का रस- 1 छोटा चम्मच
- दूध- 3-4 बड़े चम्मच
इस्तेमाल का तरीक़ा
- सबसे पहले दूध में भिगी हुई दाल को लेकर उसे ग्राइंड कर लें।
- इसके बाद इसे एक कटोरी में निकालकर उसमे शहद, दही, नींबू का रस, कच्चा दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें।
- अब चेहरे को पानी से धो कर साफ करले।
- इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाए
- इसे ऐसे ही लगाकर 15 -20 मिनट तक रहने दें।
- 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो कर साफ़ आकर ले।
- इस पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती है।
टमाटर, ओटमील और दही का फेसपैक
टमाटर जो की एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता हैं। टमाटर के एंटी एजिंग का गुण फाइन लाइन्स, झुर्रियां, दाग-धब्बे, काले घेरे, पिगमेंटेशन आदि से निपटने में मददगार साबित होता है। साथ ही टमाटर एक स्किन लाइटनर की तरह भी काम करता है,जिससे चेहरे पर एकदम से निखार आता है। इसी के साथ ही दही में मौजूद लैक्टिक एसिड हमारी त्वचा के पोर्स को टाइट करने में मदद करता है और चेहरे के दाग-धब्बों को कम करता है। ओट्स एक प्रभावी एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है।
सामग्री
- दही – 1/2 छोटा चम्मच
- ओट्स- 2 चम्मच
- टमाटर- 1 टमाटर का रस (पक्के हुए )
इस्तेमाल का तरीक़ा
- सभी चीज़ो को मिला कर एक पेस्ट तैयार कर ले।
- अब जहा भी आपको पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम हो वहां इस पेस्ट को लगाकर15 – 20 मिनट तक रहने दें।
- 20 मिनट के बाद आपको अपने चेहरे को हल्का-हल्का स्क्रब करना है और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो कर साफ कर ले।
- अच्छा परिणाम पाने के लिए आप इस पैक को हफ्ते में 3 दिन लगा सकती हैं।
अधिक जानकारी के लिए : पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय
संतरा का फेसपैक
- संतरे के छिल्के मे काले दाग धब्बेदूर करने के गुण होते हैं। इसलिए झाइयों का इलाज करने के लिए आप संतरे के छिलके का इस्तेमाल कर सकती है।
सामग्री
- संतरे का छिलका
- तुलसी का रस
यह भी पढ़ें : बालों के लिए टी ट्री ऑयल के 8 फायदे
इस्तेमाल का तरीक़ा
- सबसे पहले संतरे के छिल्के को सूखा कर पीस कर एक पाउडर बना ले।
- इसके बाद इसमें तुलसी के रस को मिलाकर एक पेस्ट बना ले।
- इस पेस्ट को झाइयों वाली जगह पर लगाए और रात भर लगा रहने दे।
- अगली सुबह ठंडे पानी से धो ले।
- इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार जरूर करे।
इस आर्टिकल में हमने झाइयों से छुटकारा पाने के कुछ घरेलु उपाय बताये है उम्मीद है की आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आये अगर अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे दुसरो के साथ शेयर करना न भूले।