जैकलीन फर्नांडिस के ग्लैमरस लुक टिप्स

जैकलीन फर्नांडिस एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। जैकलीन फर्नांडीस का जन्म 11 अगस्त 1985 कोलम्बो, श्रीलंका में हुआ था। जैकलीन फर्नांडिस अपने लुक और स्टाइल को लेकर काफी ज्यादा सोशल मीडिया में एक्टिव रहती है। जैकलीन फर्नांडिस अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत फोटो और वीडियो शेयर करती है। उनके फैंस उनके आईमेकअप और बोल्ड लुक को काफी पसंद करते हैं।

Image Credit : instagram@jacquelinef143

बॉलीवुड की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं।

‘मिस श्रीलंका’ जैकलीन सिर्फ अपनी खूबसूरती ही नहीं बल्कि फिटनेस से भी लोगों को दीवाना बना देती हैं। अपने फिगर को मेटेंन करने के लिए वह ना सिर्फ हार्ड वर्कआउट करती हैं बल्कि डाइट पर भी खास ध्यान देती हैं। जैकलीन अक्सर इंस्टाग्राम पर अपना क्यूट फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

जैकलीन कभी न्यूड मेकअप तो कभी बोल्ड मेकअप में नजर आती हैं। जैकलीन के हेयरस्टाइल की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस ज्यादातर वेवी हेयरस्टाइल में नजर आती हैं। जैकलीन फर्नांडिस की इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक jacquelinef143 और इनके 55.1m followers है।

जैकलीन फर्नांडिस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बंगाली बाला के रूप में दिखाई दे रही हैं। इसमें उनकी खूबसूरती बस देखते ही बन रही है।

जैकलीन का केवल साड़ी ड्रेपिंग स्‍टाइल ही कमाल का नहीं है बल्कि उनके ब्लाउज़ भी काफी स्टाइलिश है। अगर आप भी है ग्लैमरस तो इस लाल साड़ी में उनके ब्लाउज़ के डिज़ाइन को कॉपी कर सकती हैैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं।

जैकलिन फर्नांडीस बायोग्राफी

जैकलिन फर्नांडीज श्रीलंका की मॉडल, एक्ट्रेस और साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। जैकलिन के एक्टिंग ने बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस्स को काटे की टक्कर दी हैं। अच्छी हिंदी ना होने के बावजूद भी उन्होंने अपने इस कमजोरी को कभी खुद पर हावी नहीं होने दिया। जैकलिन हमेश मुश्किलों का सामना करते हुए अपनी ज़िंदगी में आगे बड़ने में विश्वास रखती हैं।

उन्होंने 2006 में मिस यूनिवर्स श्रीलंका का खिताब जीता था। 2009 में, उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म अलादीन से अपने करियर की शुरुआत की और तब से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। जैकलीन को भारत में जैक डेस कोएर्स के रूप में भी जाना जाता है।

जैकलिन का पूरा नाम क्या है

जैकलिन का पूरा नाम जैकलिन फर्नांडीज हैं उसकी फैमिली एव नजदीकी रिस्तेदार उन्हें जैकी नाम से बुलाते हैं। एक श्रीलंका की अभिनेत्री, मॉडल और 2006 मिस यूनिवर्स श्रीलंका पेजेंट की विजेता हैं।

जैकलिन फर्नांडीस काफी बोल्ड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस है साथ ही साथ वह एक बहुत अच्छी डांसर भी है आप उनकी फिल्मों को देखने पर पाएंगे कि उन्होंने अपनी फिल्मों में काफी हद तक संतुष्टि जनक प्रदर्शन किया है और दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरी है। वह एक चुलबुली और शरारती अभिनेत्री के रूप में दर्शकों को पसंद आती है।

**यह भी पढ़ें : मुल्तानी मिट्टी के फ़ायदे

जैकलिन किस देश की है

जैकलीन फर्नांडीस का जन्म 11 अगस्त 1985 कोलम्बो, श्रीलंका में हुआ था।

जैकलीन फर्नांडीज और सलमान खान ने ‘किक’ फिल्म में एक साथ काम किये थे। इस फिल्म के बाद से ही बॉलीवुड में जैकलीन को अलग पहचान मिली थी। वैसे जैकलीन इससे पहले ही बॉलीवुड में कामयाबी हासिल की थी।

उन्होंने ‘किक’ से पहले अक्षय कुमार के साथ ‘हाउसफुल 2’ और ‘रेस 2’ जैसी फिल्मों में दिखाई दिये थे। साथ ही ‘मर्डर 2’ में भी जैकलीन दिखाई दिये थे जिसमें जैकलीन बोल्ड लुक में नजर आयें थे।

जैकलिन का जन्म कब हुआ था

जैकलीन फर्नांडिस का जन्म 11 अगस्त 1985 को बहरीन, श्रीलंका में हुआ था। जैकलीन का पालन-पोषण बहरीन में हुआ था। जैकलीन ने सेक्रेड हार्ट स्कूल बहरीन से पढ़ाई की है। जैकलीन ने युनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से मास कम्युनिकेशन की पढाई की थी।

जैकलीन के पिता एलायॉय फर्नांडेज़ एक श्रीलंकाई एक संगीतकार थे और मां किम मलेशियन और कनाडियन हैं उनके दो भाई और एक बड़ी बहन है। जब वह बहुत छोटी थीं तब इनके माता-पिता 1980 में बहरीन चले गए।

जैकलिन फर्नांडीज की ब्यूटी टिप्स

जैकलीन फर्नांडीस चुलबुली और बेहद सुंदर ऐक्ट्रेस हैं । इनके चेहरे से ही एक अलग तरह की नॉटीनेस झलकती है। इनकी खूबसूरत हंसी इनके चेहरे की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देती है और शायद यही वजह है कि जैकलीन हर समय हंसती-मुस्कुराती नजर आती हैं।

  1. जैकलीन नियमित रूप से सुबह उठकर एक गिलास गर्म पानी में 1 चम्मच सेब का सिरका डालकर पीती हैं। फिर अपने चेहरे को धोकर मॉइस्चराइजर लगाती हैं।
  1. चेहरे के परफैक्ट उपचार के लिए वह अपने चेहरे पर शहद और दही का फेस पैक लगाती हैं। वह एक चमकदार त्वचा पाने के लिए चेहरे पर बर्फ का भी उपयोग करती है।
  1. जब बात होंठों की आती है तो जैकलीन जैसे आकर्षित होंठ बहुत ही कम एक्ट्रेस का है। आपको बता दें कि होंठों को मुलायम रखने के लिए जैकलीन शहद का इस्तेमाल करती है।
  1. आंखों और गालों के लिए जैकलीन टिशू पेपर या फिर किसी पतले मलमल के कपड़े में आइस क्यूब को लपेटकर चेहरे पर मालिश करती हैं।
  1. फ्रूटी स्मेलिंग बॉडी बटर, लिप बटर और हैंड सैनिटाइजर ये सभी चीजें जैकलीन अपने बैग में हमेशा रखती हैं।
  1. मुलायम और कोमल त्वचा के लिए जैकलीन ने बॉडी शॉप का विटामिन-ई ओवरनाइट सीरम-इन-ऑयल लगाती हैं। यह उनकी दमकती बॉडी का राज भी है।
  1. मेकअप करने से पहले जैकलीन प्राइमर का इस्तेमाल करती है। फिर इसके बाद ‘द बॉडी शॉप’ का टी ट्री ऑयल वाला पोर मिनिमाइजर लगाती हैं, जिससे उनकी त्वचा मेकअप करने के लिए तैयार रहती है।
  1. वह कभी भी अपने मेकअप के साथ सोती नहीं है। वह मानती है कि अपने मेकअप के साथ सोना सबसे बड़ी गलती है जिसे आप अपनी त्वचा को बर्बाद कर सकते हैं।

**यह भी पढ़ें : जैकलीन फर्नांडिस के ग्लैमरस लुक

जैकलीन की डाइट

जैकलिन फर्नांडीस नेचुरल चीजों को ही अपनी ब्यूटी और फिटनेस का श्रेय देती हैं। उनकी डाइट में हरी चीजें सबसे ज्यादा होती हैं। उनका मानना है कि ग्रीन, रेड और यलो कलर वाली सब्जियां सेहत और खूबसूरती के लिए जरूरी हैं।

  1. व्हीटग्रास आपके शरीर को भीतर से साफ करता है और आपकी त्वचा को स्वस्थ रखता है। जैकलीन अपने सिस्टम को साफ करने के लिए खाली पेट व्हीटग्रास का रस लेती है।
  1. अमला, काले, पालक, नींबू, अदरक और अजवाइन के साथ एक स्वस्थ ग्रीन जूस लेती हैं। इससे वह अपनी त्वचा को स्वस्थ रखती हैं। वह आमतौर पर कसरत या वर्कआउट के बाद प्रोटीन शेक लेना पसंद करती हैं।
  1. मैक्रोबायोटिक आहार योजना का पालन करती है।
  2. उन्होंने आपने डइट प्लान को तीन हिस्सों में बांटा गया है- कार्ब्स, प्रोटीन और सब्जियां। इसलिए उन्होंने आहार में चावल, सेम या प्रोटीन और सलाद को शामिल किया है। जब उन्हें भूख लगती है तो वह ड्राई फ्रूट का सेवन करती हैं।
  1. उनका डिनर बहुत ही लाइट होता है और तभी खाती हैं जब उन्हें भूख लगती है।
  2. वह अपने आहार में सैल्मन मछली को शामिल करती है और शुगर से बचने की कोशिश करती हैं।

जैकलीन फर्नांडिस के फिटनेस टिप्‍स

जैकलीन फर्नांडिस की फिटनेस का वो राज जिसे अपनाकर आप भी खुद को फिट रख सकते हैं और टोंड बॉड़ी पा सकते हैं।

अपने फिगर को मेंटेन करने के लिये व्यायाम के साथ डेली रुटीन मे कुछ हेल्दी टिप्स फोलो करने पडता है। जैकलीन फर्नांडिस खुद को फिट रहने के लिए योग का सहारा लेती हैं।

जैकलीन की रोजाना रूटीन में शामिल है। इसके लिए वो रोजाना योगा और डास क्लासिस भी जाती है। उनका कहना है कि ‘मैं सिर्फ सूर्यनमस्कार ही नहीं करती बल्कि नई-नई चीजें ट्राई भी करती रहती हूं।

जैकलीन खुद को फिट रखने के लिए काफी वर्कआउट भी करती हैं। वह रोजाना 2-2 घंटे का वर्कआउट सेशन लेती हैं, जिसमें कपालभाति, स्विमिंग, डांसिंग और स्कीपिंग शामिल होती हैं। इसके अलावा उनकी डेली रूटीन में योग भी शामिल होता है।

अपनी बॉडी के साथ कंफर्टेबल होना किसे कहते हैं, यह कोई जैकलीन से सीखे। यह श्रीलंकाई ब्यूटी बॉलिवुड की टॉप ऐक्ट्रेस में गिनी जाती है।

जैकलिन फर्नांडिस पर्सनल, प्रोफेशनल लाइफ के बीच यूं करती हैं बैलेंस, कभी नहीं भूलतीं ये एक काम करना।

जैकलीन को सुबह वर्कआउट करना सबसे अच्छा लगता है अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए जैकलीन हर रोज वर्कआउट करती है।

**यह भी पढ़ें : गुलाब जल के फ़ायदे

जैकलीन फर्नांडिस हेयर केयर टिप्‍स

जैकलीन फर्नांडिस अपनी स्किन के साथ-साथ अपने बालों के लिए भी बेहद फेमस हैं। जैकलीन फिटनेस फ्रीक तो है ही साथ ही अपने बालों का भी बेहद ध्यान रखती हैं।

जैकलीन के फैन्स ने इंस्टाग्राम के जरिए उनसे पूछा की उनके खूबसूरत बालों का क्या राज है। इस पर जैकलीन ने कुछ टिप्स बताते हुए अपनी खूबसूरत बालों का राज बताया।

  1. जैकलीन ने बताया कि वह हफ्ते में एक दिन बालों को रोजाना नारियल तेल से मसाज करती हैं। हेयर स्‍टाइलिंग प्रोडक्‍ट के इस्‍तेमाल के बाद बालों को साफ करने के लिये जल्‍दी से शैंपू लगाती हैं।
  1. जैकलीन महंगे और अच्छे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। जैकलीन कभी भी बाजार में मिलने वाले मेहंगे हेयर मास्क का इस्तेमाल नहीं करतीं। वह हमेशा घर पर ही अपने लिए हेयर मास्क बनाती हैं।
  2. अपने बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए जैकलीन अंडे के सफेद हिस्से और बियर से घर पर ही हेयर मास्क बनाती हैं। अंडा में प्रोटीन होता है जो बालों को मजबूती प्रदान करता है।

**यह भी पढ़ें : फेस को ग्लोइंग कैसे बनाएं

जैकलीन फर्नांडिस घनी और लंबी पलकें

जैकलीन फर्नांडिस जैसी घनी पलकों लंबी और घनी पलकें आंखों की खूबसूरती बढ़ा देती है। आकर्षित आंखें चेहरे के नूर को और ज्यादा खूबसूरत कर देती है। अगर आप भी चाहती हैं कि जैकलीन फर्नांडिस तरह तो इन बातों का खयाल रखें।

पलकें लंबी और घनी करने के घरेलू उपाय

  1. सोने से पहले पलकों पर हर रोज पलकों पर नारियल तेल मस्कारा वैंड या उंगलियों की मदद से लगाएं। सुबह इसे धो लें। इसमें मौजूद प्रोटिन इन्हें खूबसूरत बनाएगा।
  1. एलो वेरा में मौजूद मिनरल और विटामिन भी पलकों को खूबसूरत बनाते हैं। सोने से पहले इसके पलकों पर अच्छी तरह लगाएं और सुबह धो लें। आप पेट्रोलियम जैली से कोमल होंठ के अलावा घनी पलकें भी पा सकती हैं। सोने से पहले इसे पलकों पर लगाएं। सुबह उठकर धो लें।
  1. विटामिन ई कैप्सूल लें। इसे काटकर इसका ऑयल निकाल लें और पलकों पर अच्छी तरह लगाएं। कुछ घंटों बाद इसे धो लें। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट पलकों को खूबसूरत बनाएंगे।
  1. ग्रीन टी न सिर्फ हेल्थ के लिए अच्छी होती है, बल्कि इससे आप खूबसूरत पलकें पा सकती हैं। ग्रीन टी बैग लें और आधा कप पानी में उबाल लें। ठंडा होने पर इस पानी को पलकों पर अच्छी तरह लगाएं।
new hairstyle girl

**यह भी पढ़ें : डार्क सर्कल कैसे हटाये

मेकअप विद रेड बिंदी बेंगोली लुक

रेड बिंदी मेकअप इन दिनों काफी ट्रेंड में बना हुआ हैं। ऐसे में जैकलीन का ये रेड बिंदी मेकअप आपके लिए परफेक्ट होगा। जैकलीन के मेकअप की बात करें तो जैकलीन ने न्यूड आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई हैं।

रेड बिंदी मेकअप के साथ जैकलीन ने रेड कलर कि बिंदी कैरी की हुई हैं। रेड कलर की बिंदी में जैकलीन गजब की लग रही हैं। आप भी जैकलीन के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. अलग-अलग अंदाज में जैकलीन अपने फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं।

जैकलीन फर्नांडिस बहुत ही हॉट तस्वीरें शेयर करती हैं, जिनमें उनका ग्लैमरस लुक उनके फैन्स को काफी पसंद आता है।

वे जब भी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो इंटरनेट पर सनसनी मच जाती है।

जैकलीन के इस फोटो को देखकर समझ सकते हैं कि अपने आप को स्पॉर्टी लुक में कितना कंफर्टेबल फील करती हैं।

जैकलीन फर्नांडिस अधिकतर मौकों पर बोल्ड और हॉट लुक में दिखाई देती हैं. रील लाइफ से लेकर रियल लाइफ तक हर बार जैकलीन का लुक फैंस को काफी पसंद आता है।

इतना ही नहीं जैकलीन आए दिन अपने ग्लैमरस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जहां उनका सिजलिंग लुक सभी को दीवाना बना रहा है।

जैकलीन ने एक बार फिर अपने लुक से लोगों का दिल जीत लिया है। जैकलीन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

Image Credit : instagram@jacquelinef143

Nazir Hussain is our Senior SEO analyst and expert content writer. He is a Commerce Graduate from Delhi University, who also has a serious interest in writing versatile topics. With Two years of experience writing travel and lifestyle. Nazir has quickly excelled in an easy and elegant writing style. He understands the reader’s preferences, giving them the best of what he knows.
Posts created 42

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top