क्या आपको भी सिंक ड्रेन से जंग को हटाने में परेशानी हो रही है तो आप इन टिप्स एंड हैक्स को अपना सकते है।
हर घर में बर्तन किचन सिंक में ही रखे जाते है। लेकिन कई बार देखा जाता है कि लोग प्लेट या थाली बिना साफ़ किये ही सिंक में डाल देते है जिससे बचा हुआ भोजन सिंक में जमा न हो जाता है। जिससे लगातार पानी पड़ने की वजह से सिंक ड्रेन में कई बार जंग लग जाता है। ये परेशानी सिर्फ किचन सिंक के साथ ही नहीं होती है बल्कि बाथरूम की सिंक में भी होता है।
बाथरूम सिंक ड्रेन में जंग लगने की वजह से सिंक बेहद ही गंदा लगने लगता है। ऐसे में हम आपको कुछ आसान टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके सिंक ड्रेन में लगी जंग को आसानी से हटाया जा सकता हैं। आज के इस आर्टिकल में इसी बारे में बताएँगे।
यह भी पढ़ें : घर की सीढ़ियों को चमकाने का आसान तरीका
Table of Contents
बेकिंग सोडा और नींबू का रस
सिंक ड्रेन का जंग हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू का रस इस्तेमाल कर सकते हैं। बेकिंग सोडा जंग को नरम कर देता है और नींबू का रस उसे हटाने में मदद करता है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको जंग वाली जगह पर अच्छे से बेकिंग सोडा का छिड़काव करके कुछ देर छोड़ दें।
- कुछ देर बाद नींबू का रस भी डालकर फिर कुछ देर ऐसे ही छोड़ दे।
- अब किसी पुराने ब्रश की मदद से रगड़कर अच्छे से साफ कर लें।
- आप देखेंगे कि आपकी सिंक की ड्रेन में जमा हुआ बिलकुल साफ़ हो जायेगा।
यह भी पढ़ें : घर पर ही बनाएं फैब्रिक सॉफ्टनर जो करे कपड़ों की बदबू दूर
सिरका
अगर आप भी अपने किचन सिंक या बाथरूम सिंक ड्रेन से जंग हटाना चाहते है तो इसके लिए आप सफेद सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सफेद सिरका जंग को हटाने के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। । ये न सिर्फ जंग हटाने का काम करता है बल्कि इसके इस्तेमाल करके आप सफाई भी कर सकते हैं।
इसके लिए आपको चाहिए 2 चम्मच सिरका, एक कप गुनगुना पानी और 2 चम्मच बेकिंग सोडा या फिर नींबू के रस। इन सब को डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है।
यह भी पढ़ें : गैस बर्नर के छेद बंद हो तो इस तरह करें साफ अपनाएं ये टिप्स
इस्तेमाल करने का तरीका
- सबसे पहले सिंक को अच्छे से साफ कर लें।
- फ करने के बाद कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दे ।
- इसके बाद जो आपने मिश्रण तैयार किया है उसे जंग वाली जगह पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
- इसे ऐसे ही आधे घंटे के लिए छोड़ दे इसके बाद सैंडपेपर की मदद से रगड़कर अच्छे से साफ कर लें।
अधिक जानकारी के लिए : सिंक ड्रेन से जंग को हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स एंड हैक्स
चूना और नमक का
यहाँ हम बात कर रहे है पान में डालकर खाने वाले चूने की । चूना जंग के क्रिस्टल को एक्टिव करता है और नमक उसे नरम करता। इस वजह से स्टेनलेस स्टील किचन सिंक (Stainless Steel Sink) या बाथरूम सिंक से जंग बहुत ही आसानी से निकल जाता है अगर आप भी सिंक ड्रेन से जंग को हटाना चाहते हैं तो इन दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना है की –
- सबसे पहले जंग वाली जगह एक चम्मच नमक को डालना है।
- इसके बाद कुछ देर बाद जंग वाली जगह पर चूना का लेप लगाकर लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 15 मिनट बाद सैंडपेपर या पुराने ब्रश से रगड़कर अच्छे से साफ कर लें।
- साफ करने के बाद आप देखेंगे कि आपकी सिंक पर बिलकुल जंग नहीं है।
इस आर्टिकल में हमने कुछ बहुत ही आसान तरीके बताये है जिन्हे अपना कर आप बहुत ही आसानी से अपने घर के सिंक को साफ़ कर सकते है उम्मीद है आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
यह भी पढ़ें : घर पर ही बनाएं फैब्रिक सॉफ्टनर जो करे कपड़ों की बदबू दूर